काशीपुर में अवैध खनन चैक करने वाली फ्लाइंग टीम पर हमला, भागकर बचाई जान

0
730
प्रतिकात्मक तस्वीर

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : खनन माफियाओं ने अवैध खनन चैक करने वाली फ्लाइंग टीम पर हमला कर दिया। फ्लाइंग टीम के लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।

फ्लैट नं. 1, पून्नी अमम्न, कोरिल एसटी, निमलीचेरी, तिरुबल्लूर, चेन्नई हाल निवासी कुंडेश्वरी रोड अपना घर निवासी वे. सतीश कुमार पुत्र एम. ब्रेकटेशन ने आईटीआइ्र थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह कैलाश रिबर बैड मिनरल्स कम्पनी के कर्मचारी हैं। दिनांक 16.08.2024 की रात्रि को 9 बजे के समय वे लोग अपनी फ्लाइंग टीम के साथ लोहियापुल पर खान में लगे वाहनों की रॉयल्टी चैक कर रहे थे।

वे. सतीश ने बताया कि अचानक से बिना नं.बर प्लेट की 5 गाड़ियां आई जोकि बिना रॉयल्टी के थीं। उन्होंने रोककर उनसे नम्बर प्लेट व रॉयल्टी के बारे में पूछा। तो उक्त गाड़ियों के ड्राईवरों व मालिकों व अन्य 15-20 अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी पर लाठी-डन्डों व पत्थरों से पथराव कर दिया। जिससे उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया और गाड़ी में टूट-फूट हो गई है। उन लोगों ने उनकी गाड़ी की चाबी भी छीन ली और उनकी टीम पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की जिस पर उन लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

वे. सतीश ने बताया कि उक्त घटना की वीडियो एवं ऑडियो रिकॉर्डिंग उनके पास है। उक्त घटना के समय जो रिकॉर्डिंग की थी उसमें हमलावर लोग एक मोबाइल नंबर का जिक्र कर रहे थे और कॉल कर उसे बुला रहे थे। उक्त नम्बर की भी जांच की जाए। उन्होंने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

वे. सतीश की तहरीर के आधार पर आईटीआई थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों केे खिलाफ खान एवं खनिज (विकास का विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 4, 21, बीएनएस की धारा 109, 115, 127(2), 131, 191(2), (3), 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here