मुरादाबाद : पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने करवाई थी सिद्धबली स्पोर्ट्स के मालिक कुशांक गुप्ता की हत्या

0
1349

रोहित सक्सैना
मुरादाबाद (महानाद) : पुलिस ने लगभग 1 साल बाद सिद्धबली स्पोर्ट्स के मालिक कुशांक गुप्ता हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कुशांक की हत्या मूढ़ापांडे के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक ने करवाई थी।

आपको बता दें कि दिनांक 13-01-2022 को रामगंगा विहार, थाना सिविल लाइन्स निवासी अशोक कुमार गुप्ता पुत्र स्वः ओमप्रकाश गुप्ता ने तहरीर देकर बताया था कि उनके पुत्र कुशांक कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अशोक गुप्ता की तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाइन्स पर मु.अ.सं.-36/2022 धारा 302 आईपीसी के तहत पंजीकृत कर एसएसपी मुरादाबाद द्वारा एसपी सिटी मुरादाबाद के निर्देशन व सीओ सिविल लाइन्स के पर्यवेक्षण व नेतृत्व में थाना सिविल लाइन्स पर पुलिस टीम गठित की गई।

जांच के दौरान बयान वादी व गवाह से अभियुक्त ललित कौशिक पुत्र जगत नारायण शर्मा निवासी दीन दयाल नगर, थाना सिविल लाइन्स, मुरादाबाद व खुशवंत उर्फ भीम पुत्र वीरेन्द्र निवासी ग्राम हुमाँयूपुर, थाना भोजपुर, जनपद मुरादाबाद हाल निवासी हरथला, थाना सिविल लाइन्स, मुरादाबाद का नाम हत्या कराने में प्रकाश में आया। जिसके बादएसपी सिटी के निर्देशन व सीओ सिविल लाइन्स के कुशल पर्यवेक्षण व नेतृत्व में सोमवार 27.03.2023 को थाना सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा कुशांक हत्याकांड का खुलासा करते हुए अभियुक्त खुशवंत सिंह उर्फ भीम को सोनकपुर पुल के नीचे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। प्रकाश में आया दूसरा अभियुक्त ललित कौशिक थाना मूढ़ापांडे मु.अ.सं.-87/2023 धारा 342, 364, 506, 323 आईपीसी के तहत पहले से ही जेल में बंद है ।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त खुशवंत ने बताया कि उसके और ललित कौशिक के बीच बहुत अच्छे सम्बन्ध हैं। उनका भांजा मेरे साथ पढ़ता था, इसलिए और घनिष्ठता हो गयी। मैं ठेकेदारी करता हूँ तो ललित कौशिक उसमें मेरी मदद करता है। वर्ष 2020 में सिद्धबली स्पोर्ट्स वाले कुशांक गुप्ता ने ललित कौशिक के मिलने वाले भूरे नाई की दुकान खाली करने के लिए विवाद किया था और ललित कौशिक की बात नहीं मानी थी तो ललित कौशिक अपने साथियों के साथ उसकी दुकान पर गया था और उसका झगड़ा हो गया था। उसने ललित कौशिक व उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा लिखवा दिया था और ललित कौशिक के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए रोजाना अखबार में निकलवाता था तथा फेसबुक, ट्विटर पर पोस्ट डालता था। उसने ललित कौशिक को बहुत बदनाम व परेशान कर दिया था, इसलिए ललित कौशिक ने उसका इंतजाम करने का मन बना लिया था। हम लोग मौके की तलाश में थे। नवंबर 2022 में कुशांक गुप्ता का बिजनौर के हिमांशु गोयल व प्रियांशु गोयल से अपना पोर्शन खाली कराने को लेकर विवाद हो गया था तो ललित कौशिक ने सही मौका देखकर एक शूटर बुलवाकर 12-01-2022 को योजना के तहत हत्या करवाई थी। योजना के हिसाब से मैं मोटरसाइकिल लेकर सिद्धबली स्पोर्ट्स से थोड़ा आगे खड़ा हुआ था, हत्यारा जैसे ही गोली मारकर मेरे पास आया तो मैं उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर गलियों के रास्ते से सीसीटीवी फुटेज से बचता बचाता हुआ ले गया था और उसको हरथले से आगे उसको उसकी मोटरसाइकिल देकर अपने घर चला आया था। गोली मारने वाले व्यक्ति की जानकारी ललित कौशिक को है, उसने ही शूटर को बुलाया था।

गिरफ्तार अभियुक्त खुशवंत उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0- 413/2016 धारा 394 आईपीसी थाना सिविल लाइन्स जनपद मुरादाबाद ।
2-मु0अ0सं0- 36/2022 धारा 302 आईपीसी थाना सिविल लाइन्स जनपद मुरादाबाद ।
अभियुक्त खुशवंत 2012 मे थाना ज्वाला नगर जिला हरिद्वार उत्तराखंड से वाहन चोरी के मामले मे जेल गया है। इस संबंध मे अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

वांछित अभियुक्त ललित कौशिक उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0-160/2021 धारा 323, 341, 395, 427, 504, 506 भादवि थाना मूंढापांडे जनपद मुरादाबाद ।
2-मु0अ0सं0-413/2016 धारा 394 भादवि सिविल लाइन्स मुरादाबाद ।
3-मु0अ0सं0-1384/2020 धारा 452, 323, 504, 506 भादवि सिविल लाइन्स मुरादाबाद
4-305/2022 धारा 147, 148, 149, 452, 504, 506, 447 भादवि थाना मूंढापांडे जनपद मुरादाबाद
5-159/2021 धारा 147, 323, 352, 120 बी थाना मूंढापांडे जनपद मुरादाबाद ।
6-87/2023 धारा 342, 364, 506, 323 भादवि थाना मूंढापांडे जनपद मुरादाबाद ।
वांछित अभियुक्त ललित कौशिक थाना मूंढापांडे पर पंजीकृत मु0अ0सं0-87/2023 धारा 342, 364, 506, 323 भादवि मे जेल मे निरुद्ध है । जिस संबंध मे न्यायालय से आदेश कराकर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जायेगी ।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन्स गजेन्द्र सिंह, एसएसआई बृजेन्द्र सिंह, एसआई सौरभ त्यागी, हे.कां. गजेन्द्र सिंह तथा कां. राजीव कुमार शामिल थे।