पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने रजिस्ट्री न कराने पर मांगे वापिस मांगे बयाने के 23 लाख रुपये तो दे दी जान से मारने की धमकी

2
770

रुद्रपुर (महानाद) : एक महिला पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने एक व्यक्ति पर अपने 23 लाख रुपये वापिस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

भूरारानी, रुद्रपुर निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य उर्मिला चुघ पत्नी चुन्नी लाल चुुघ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने ग्राम फौजी मटकोटा निवासी विनोद सिरोही पुत्र धरमवीर सिंह से दिनांक 18.07.2014 को लगभग आधा एकड़ कृषि भूमि का सौदा चौवालिस लाख रुपये में किया था। जिसके बाद उसने बयाने के रूप में आठ लाख रुपये अदा कर दिये थे। बदले में विनोद सिरोही ने 26 लाख रुपये नकद और 10 लाख रुपये का चैक लेकर रजिस्ट्री करने का इकरारनामा लिख दिया था।

उर्मिला चुघ ने बताया कि इसके बाद उक्त लिखे गये इकरारनामा के पृष्ठ भाग पर विक्रेता विनोद सिरोही ने दिनांक 25.07.2014 को दस लाख रूपये बतौर बयाना राशि प्राप्त करना स्वीकारा और अपने हस्ताक्षर करके दे दिये। तथा इसके उपरान्त पाँच लाख रुपये दिनांक 09.08.2014 को बतौर ब्याना राशि प्राप्त करना स्वीकारते हुये उक्त लिखे गये इकरारनामा के पृष्ठ भाग पर हस्ताक्षर कर रखे हैं। इस प्रकार कुल बयाना राशि तेईस लाख रुपये उक्त विनोद सिरोही ने उक्त भूमि के सौदे के बदले प्राप्त कर लिये।

महिला ने बताया कि इस बावत वह अपने पुत्र तरुण तथा उसके मित्र को साथ लेकर 15.09.2014 को विनोद सिरोही के घर पर रजिस्ट्री की बात करने गई और उससे कहा कि या तो रजिसट्री करा दो अथवा उनके द्वारा बयाने में दी गई रकम का दोगुना लौटा दो, तो उसने 15 दिन में रजिस्ट्री कराकर देने की बात कही। 15 दिन बाद पुनः वे अपने पुत्र तरुण तथा उसके मित्र के साथ उसके घर गई तो वह पुनः टालमटोल कर कोई न कोई बहाना कर दिया।

महिला ने बताया कि पिछले सप्ताह वह पुनः अपने पुत्र तरुण व उसके मित्र को साथ लेकर उक्त व्यक्ति विनोद सिरोही के पास गये तो वह उन्हें देखते ही वह भड़क गया और उनके साथ अभद्रतापूर्ण शब्दों में बात करते हुये धमकी दिया कि मैं न तो तुम्हे कोई जमीन दूँगा और न ही तुम्हारे कोई पैसे वापिस करूंगा। रही बात लिखे इकरानामा की तो उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता और हाँ एक बात याद रखना यदि नेतागिरी की और कहीं शिकायत की तो मैं अपने लाइसेंसी हथियार से तेरे बेटों को मौका लगने पर जान से मार दूँगा अथवा किसी अन्य से मरवा दूँगा। फिर देखूगाँ कि तुम लोग कितनी नेतागिरी करते हो।

महिला ने बताया कि उन्हें पता चला है कि उक्त विनोद सिरोही पहले से ही कर्जदार है और उनके साथ धोखा करके भूमि बेचने का इकरारनामा लिखकर उनसये 23 लाख रुपये हड़प लिये हैं। महिला ने उक्त विनोद सिरोही के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने विनोद सिरोही के खिलाफ धारा 420, 504, 506 आईपी केतहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई कृष चंद्र के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here