फोर्च्युनर में बैठकर लगवा रहे थे आईपील में सट्टा, पहुंच गये जेल

0
294

सत्तार अली
रुड़की (महानाद) : पुलिस ने फोर्च्युनर में बैठकर आईपील में सट्टा लगवा रहे 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कोतवाली गंगनहर प्रभारी मनोज मेनवाल ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस के आदेशानुसार एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल व सीओ रुड़की बहादुर सिंह चैहान के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी सीआईयू रुड़की जहांॅगीर अली के सजग नेतृत्व में कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि कार्यों की रोकथाम के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा आपसी समन्वय व सूझबूझ के साथ कार्यवाही करते हुए वर्तमान में चल रहे आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में सट्टा लगाते तीन लोगों विशाल कथूरिया निवासी आवास विकास कालोनी रुड़की, जुल्फिकार निवासी इब्राहिमपुर थाना गंगनहर तथा कुर्बान निवासी मदरसे वाली गली, रामपुर थाना गंगनहर, रुड़की को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

गंगनहर कोतवाली के एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि रामनगर सलेमपुर रोड पर फॉर्च्यूनर गाड़ी के अंदर आईपीएल पर सट्टा लगाते हुए, आईपीएल सट्टा लगाने में इस्तेमाल के लिए 6 मोबाइल फोन, 1आईपीएल सट्टा पर्ची व घटना में शामिल फॉर्च्यूनर कार के साथ गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे गाड़ी में बैठकर गूगल क्रोम में rocket exch पर आईडी बनाकर ऑनलाइन सट्टा लगवाते हैं तथा फोन से बोली लगवाते हैं और समस्त सट्टे का कार्य फोन से संचालित करते हैं। बीच-बीच मे गाड़ी की लोकेशन बदल देते हैं जिससे कि पुलिस पकड़ न सके तथा मोटा मुनाफा कमाते हैं।

पुलिस टीम में कोतवाली गंगनहर प्रभारी मनोज मैनवाल, एसएसआई देवराज शर्मा, सीआईयू इंचार्ज रुड़की जहाँगीर अली, एसआई मनोज सिरौला, हेड कांस्टेबल एहसान अली, मुकेश जोशी, रणवीर सिंह, सुरेश रमोला, कपिल, महिपाल, रविन्द्र, जाकिर आदि शामिल थेे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here