काशीपुर : बनवारी पेपर मिल के साथ लाखों की ठगी

12
538

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : रामनगर रोड स्थित बनवारी पेपर मिल के साथ कैमिकल खरीदने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी हो गई।

बनवारी पेपर मिल के मैनेजिंग डायरेक्टर जसवीर सिंह गोराया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके यहां पेपर बनाने में हाइड्रोजन पर ऑक्साइड केमिकल का इस्तेमाल होता है। इसकी आवश्यकता पूर्ति के लिए उन्होंने इंडिया मार्ट पर खोजा, जहां से उन्हें प्रशांत केमिकल, शिवकर, रामगढ़, पनवेल, नवी मुंबई से दिनांक 22/09/2025 को फोन पर बात हुई।

गोराया ने बताया कि बातचीत में उनका प्रशांत केमिकल से हाइड्रोजन पर ऑक्साइड खरीदने के लिए 30 टन का सौदा 25 रुपए प्रति किलो पर तय हुआ था एवं उन्हें 2 लाख रुपए एडवांस एवं 2 लाख रुपए गाड़ी निकलने के समय देना तय हुआ था। जो कि उन्होंने 25/09/2025 एवं 26/09/2025 को उनके दिेये खाते में पनवेल ब्रांच में आरटीजीएस के मायम से दे दिया एवं पुनः 01/10/2025 को 1 लाख रुपए और मांगने पर दिया गया। किन्तु प्रशांत केमिकल ने उन्हें हाइड्रोजन पर ऑक्साइड की डिलीवरी नहीं दी गई और उसके बाद उन्होंने अपना मोबाइल को बंद कर दिया।

जसवीर सिंह ने बताया कि जब वे उनके दिए पते पर पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि जिस खाते में उन्होंने पैसे का भुगतान किया है वह खाता प्रशांत केमिकल का नहीं है एवं जिस नंबर से बात हुई, वह भी उनका नहीं है एवं उन्होंने कोई भी पैसे लेने एवं देने से इनकार कर दिया। जिस पर उन्हें ज्ञात हुआ कि उनके साथ साइबर क्राइम हुआ है।

जसवीर सिंह गोराया की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई गणेश पांडेय के हवाले की है।

12 COMMENTS

  1. QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. QQ88

  2. QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. Q88

  3. QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. QQ 88

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here