सल्ट : राजकीय इंटर कॉलेज टोटाम में लगाया गया निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर

0
496

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : अल्मोड़ा जिले के विकास खण्ड सल्ट में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज टोटाम में आँखों की निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया। शिविर में 204 छात्र, छात्राओं की आँखों की जाँच की गई। जिसमें छात्र, छात्राओं को आँखों की दवा भी वितरित की गई। साथ ही छात्र, छात्राओं को बुखार, खांसी, जुकाम आदि की दवाईयां भी दी गई। छात्र, छात्राओं को ठंड के मौसम में बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।

इस मौके पर डॉ. संदीप सिंह, दया किशन खर्कवाल, फईम अंसारी, सुभाष, आदि स्वास्थ्य कर्मी, विद्यालय शिक्षक, छात्र, छात्राए मौजूद रहे।