गजब : एंबुलेंस के जरिए कर रहे थे गांजे की तस्करी, 218 किलो गांजा बरामद

0
891

मोहित गोयल
अल्मोड़ा (महानाद) : भतरौंजखान थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक एंबुलेंस से 218 किलो गांजा बरामद किया है। एनजीओ के माध्यम से पौड़ी में संचालित एंबुलेंस के ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका सहायक फरार होने में कामयाब हो गया।

भतरौजखान थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी ने बताया कि सोमवार की देर रात एक एंबुलेंस हूटर बजाते हुए तेज रफ्तार से जा रही थी। रात के वक्त पहाड़ के रास्ते पर संभलकर चलने की हिदायत देने के लिए एंबुलेंस को रोका गया। बातचीत के दौरान पुलिस को ड्राइवर और उसके सहायक पर शक हुआ। एंबुलेंस में मरीज का तीमारदार न होने और लगातार हूटर बजाये जाने पर पुलिस का शक और गहरा गया। पूछताछ में ड्राइवर ने मरीज लेकर रामनगर जाने की बात कही। पुलिस कर्मियों ने खिड़की से झांककर देखा तो उन्हें मामला संदिग्ध लगा। छानबीन की तो मरीज की जगह बेड पर कट्टे रखे हुए मिले। शुरुआत में आरोपी ने कट्टे में सब्जियां होने की बात कही। पुलिस से खोलकर देखा तो कट्टों में गांजा बरामद हुआ। इस बीच मौका देखकर एंबुलेंस का सहायक धर्मेन्द्र पुत्र राजेन्द्र भागने में कामयाब हो गया।

Advertisement

एंबुलेंस में मरीज की जगह 16 कट्टों में 218 किलो गांजा भरा हुआ था। पूछताछ के दौरान आरोपी ड्राइवर ने अपना नाम रोशन लाल (38 वर्ष) पुत्र चमन लाल निवासी ग्राम स्युन्सी, थलीसैंण, जिला पौड़ी गढ़वाल बताया।

पूछताछ के दौरान रोशन लाल ने बताया कि यह एंबुलेंस ब्लॉक बीरोंखाल, पौड़ी के लिए एक एनजीओ के माध्यम से अधिकृत है। मौके पर पहुंचे सीओ रानीखेत तिलकराम वर्मा की देखरेख में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ड्राइवर को को कोर्ट में पेश कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here