गणेश गोदियाल बने उत्तराखंड कांग्रेस के नये अध्यक्ष, अलका पाल बनीं काशीपुर नगर अध्यक्ष

0
354
गणेश गोदियाल-अलका पाल

महानाद डेस्क : कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड में आमूलचूल परिवर्तन कर दिया है। कांग्रेस ने गणेश गोदियाल को करन माहरा की जगह उत्तराखंड कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगापाल ने इसकी घोषणा की है। वहीं, अलका पाल को काशीपुर का महानगर अध्यक्ष बनाया गया है।

वहीं, उत्तराखंड के पूर्व केबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह को कैंपेन कमेटी का चेयरमैन तथा पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को चुनाव प्रबंधन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। उधर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को कांग्रेस वर्किंग कमेटी का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

उधर, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगापाल ने उत्तराखंड के कांग्रेस के जिलाध्यक्षों व नगर अध्यक्षों की घोषणा भी कर दी है। अलका पाल को मुशर्रफ हुसैन की जगह काशीपुर का महानगर अध्यक्ष बनाया गया है।

देखें पूरी लिस्ट –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here