गणेश महोत्सव की समुचित व्यवस्थाओं के लिए धर्म यात्रा महासंघ ने एसडीएम को लिखा पत्र

0
142

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : गणेश महोत्सव की समुचित व्यवस्थायें उपलब्ध कराने हेतु धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री केके अग्रवाल ने एसडीएम को पत्र लिखा है।

एसडीएम काशीपुर आकांक्षा वर्मा को लिखे पत्र में केके अग्रवाल ने बताया कि आज 10.9.2021, शुक्रवार को क्षेत्र के अनेकों हिन्दू धर्माबलम्बियों का प्रमुख पर्व श्री गणेश महोत्सव प्रारम्भ हो गया है। यह पर्व पूरे दस दिन तक श्री गणेश चतुर्थी से चतुर्थदशी तक, बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। पर्व गणपति बप्पा श्री गणेश जी की मूर्ति विसर्जन के साथ सम्पन्न होता है। इस अवसर पर नगर में विभिन्न स्थानों पर गिरिजानन्दन भगवान श्री गणेश की मूर्ति की स्थापना अस्थाई मण्डप बनाकर की जाती है और इन मण्डपों में गौरीपुत्र श्री गणेश जी महाराज की महिमा का गुणगान उनके भजन-कीर्तन व आरती गाकर किया जाता है। ऐसा क्रम पूरे दस दिन चलता है जिसमें प्रतिदिन प्रातः काल से देर रात्रि तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होते हैं और मंगलमूर्ति श्री गणेश का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

अग्रवाल ने कहा कि पर्व की शान्ति एवं सुरक्षा की दृष्टि से वह सभी उचित प्रबन्ध किये जायें जिससे पर्व में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे और महोत्सव शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो सके। इस दृष्टि से नगर में लगने वाले गणेश मंडपों के इर्द गिर्द सुरक्षा, सफाई व्यवस्था, नालियों की सफाई, चूना छिड़काव, कोरोना एवं डेंगू के प्रभाव को देखते हुए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, श्रीगणेश मण्डपों की ओर जाने वाले मार्गों पर खुले में मांस-मछली व मीट आदि की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध व सड़े गले फलों की बिक्री पर प्रतिबन्ध, पेयजल, प्रकाश, यातायात, उपद्रवी तत्वों पर विशेष निगरानी, व स्वास्थ्य सेवाओं की ओर विशेष ध्यान देना आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here