पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : कौशल विकास एवं सेवा योजना विभाग द्वारा बीएसवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित वृहद रोजगार मेले का शुभारंभ गन्ना मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गन्ना मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में अब तक 11 रोजगार मेलों का आयोजन किया जा चुका है , जिसमें 17 हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित हुआ है। पीएम मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की सोच से ही आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इससे पूर्व भी यहां लगे मेले में करीबी 800 युवाओं को रोजगार मिला था। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना संचालित कर युवाओं को रोजगार दिलाया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से 24 हजार पदों पर भर्ती करने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। जिसकी प्रक्रिया सीधी पूरी कर ली जाएगी। इससे राज्य के युवाओं को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जसपुर में निर्माणाधीन स्टेडियम के अधूरे निर्माण को शीघ्र ही पूरा किया जाएगा और खिलाड़ियों की भावनाओं को मद्देनजर रखते हुए एक मिनी स्टेडियम की भी घोषणा शीघ्र होने वाली है। उन्होंने कहा कि बेमौसम बरसात की वजह से किसानों की फसल को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए सरकार पहले से ज्यादा बढ़ाकर किसानों को मुआवजा देगी। राज्य में आई आपदा से हजारों करोड़ों का नुकसान हुआ है, इस आपदा से निपटने के लिए सीएम और मंत्री आपदा क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं, इस दुख की घड़ी में सीएम और मंत्री सदैव जनता के साथ हैं।
गन्ना मंत्री ने कहा कि जो कंपनियां यहां के बेरोजगारों को रोजगार देंगी सरकार उनके साथ है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर युवाओं को रोजगार देने के बाद किसी कंपनी ने तीन चार महीने बाद किसी भी युवाओं को नौकरी से बाहर किया तो उस कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इससे पूर्व राज्य योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने कहा कि राज्य के युवाओं को सबसे ज्यादा रोजगार मिले इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री धामी द्वारा यहां रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें 60 कंपनियों ने अपनी सहमति दी थी। आज मेले में देश की सबसे बड़ी करीब 27 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। देश में 700 से भी अधिक रोजगार मेलों का आयोजन किया गया है जिसमें करीब एक लाख युवाओं को रोजगार मिला है। इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी एवं सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।
कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान ने पंजाब सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड के किसानों के गन्ने का रेट 362 रुपए करने, सिडकुल को वापस की गई स्टेडियम की भूमि पर अधूरे निर्माणाधीन स्टेडियम का काम पूरा कराने, बेमौसम बरसात की वजह से बर्बाद हुई किसानों की फसलों को 25 हजार प्रति एकड़ का मुआवजा एवं मिनी स्टेडियम की मांग गन्ना मंत्री के समक्ष रखी। जिसमें गन्ना मंत्री ने शीघ्र ही उनकी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया।
जिला सेवा योजना अधिकारी आरके पंत ने कहा कि 6 लाख 97 हजार बेरोजगार पंजीकृत हैं, इनमें अब तक 17 हजार युवाओं को रोजगार मिल चुका है। आज राज्य के युवाओं ने रोजगार मेले में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया है। इससे हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।
इस अवसर पर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, निर्देशक बीएस चराल, सहायक निदेशक ममता नेगी, आरईओ वाईएस रावत, शंकर बोरा, प्रमोद पांडे, अनुभा जैन, प्रवीण गोस्वामी तथा अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, भाजपा ओबीसी प्रदेश महामंत्री मनोज पाल, शीतल जोशी, सुधीर विश्नोई, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी राशिद हुसैन, बलराम तोमर, कुलवंत सिंह सैनी, आरपी सिंह, राकेश शर्मा, जितेंद्र यादव, उमा कश्यप, अनीता पंवार आदि मौजूद रहे।