गर्जिया मंदिर में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले बाजपुर के दो युवक गिरफ्तार

0
370

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : गर्जिया चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में पुलिस ने ‘ऑपरेशन मर्यादा’ के तहत अभियान चलाते हुए गर्जिया मंदिर में शराब पीकर हुड़दंग मचाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किय ागया।

बता दें कि डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार के निर्देश पर धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने एवं पर्यटक स्थलों में गंदगी आदि करने से रोकने हेतु चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन मर्यादा’ के अंतर्गत एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी के दिशा-निर्देशन, सीओ रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी के पर्यवेक्षण एवं कोतवाल आशुतोष कुमार के नेतृत्व में चौकी प्रभारी गर्जिया मनोज नयाल द्वारा दो व्यक्तियों (राजेश कुमार निवासी संजय नगर, बाजपुर तथा गौरव सिंह निवासी संजय नगर, बाजपुर ) को गर्जिया मंदिर परिसर में शराब के नशे में हुड़दंग करते हुए पकड़ा गया।

पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

एसआई मनोज नयाल ने बताया कि भविष्य में भी ‘ऑपरेशन मर्यादा’ के अंतर्गत धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग एवं पर्यटक स्थलों में सार्वजनिक रूप से नशा व गंदगी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here