गौवंश संरक्षण अधिनियम के मामले में वांछित सलमान आरोपी तमंचे के साथ गिरफ्तार

0
189

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत एक मुकदमे में 8 माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने 315 बोर के तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भज दिया।

बता दें कि कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र के गंगे बाबा रोड निवासी सलमान पुत्र अतीक के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत 8 माह पहले मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद वह फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। देर शाम पुलिस ने गंगे बाबा रोड से आरोपी सलमान को 315 बोर के तमंचे व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में एसआई ओमप्रकाश, कांस्टेबल संजय कुमार व कुलदीप कुमार शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here