गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ में मकर संक्रांति पर्व पर कराये जायेंगे यज्ञोपवीत, मुंडन तथा विद्यारंभ संस्कार

0
139

रिम्पी बिष्ट

हल्दूचौड़ (महानाद) : गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ में मकर संक्रांति के पर्व पर यज्ञोपवीत, मुंडन तथा विद्यारंभ संस्कार कराए जाएंगे।

गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ के मुताबिक उक्त सभी कार्यक्रम अलग-अलग पारियों में होंगे तथा ये संस्कार गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ के अलावा गायत्री कुंज हल्दूचौड़ में भी होंगे। गायत्री शक्तिपीठ में प्रथम पारी से संस्कार कार्यक्रम सुबह 6ः30 से शुरू होंगे। जबकि दूसरी पारी 11ः30 बजे शुरू होगी। वहीं गायत्री कुंज में प्रथम पारी 7ः15 बजे से तथा दूसरी पारी 12ः30 बजे से शुरू हो जाएगी। मुंडन संस्कार गायत्री शक्तिपीठ की यज्ञशाला में संपन्न कराए जाएंगे।

14 जनवरी को होने वाले विभिन्न संस्कारों के लिए गायत्री शक्तिपीठ द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके तहत रजिस्ट्रेशन किए गए व्यक्ति के साथ अधिकतम तीन अन्य लोग आ सकते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा तथा सैनिटाइजर व साबुन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

पूर्व में गायत्री शक्तिपीठ द्वारा पूजा सामग्री बर्तन एवं आसन आदि सामग्रियों के लिए जो साधन दिए जाते थे वह साधन संस्कार कराने वाले लोगों को खुद लाने होंगे मुंडन कराने वाले को अपना तौलिया खुद घर से लाना होगा तथा डिटाॅल साथ में लाना अनिवार्य है। संस्कार कराने के इच्छुक व्यक्ति अन्य किसी को भी अपने घर से लाया प्रसाद वितरित नहीं करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here