गजब: 3 सगी बहनें हुई एक युवक के साथ फरार

0
395

शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से 3 सगी बहनें एक युवक के साथ फरार हो गईं। दरअसल ये तीनों बहनें एक ही युवक से प्यार कर बैठीं। इश्क का भूत तीनों बहनों के सिर पर ऐसा चढ़ा कि तीनों बहनें एक ही युवक के साथ घर छोड़कर फरार हो गईं।

बता दें कि अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से लगभग 8 दिन पहले तीन सगी बहनें घर से अचानक कहीं चली गईं। घरवालों ने काफी तलाश किया, लेकिन तीनों का कुछ पता नहीं चला। तीनों बहनों के घर से गायब होने की खबर धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गई। घरवालों ने नाते-रिश्तेदारों और मिलने वालों के यहां काफी ढूंढ खोज की लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। बदनामी के डर से परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को भी नहीं दी है।

वहीं, गांव में चर्चा है कि तीनों बहनों को एक ही युवक से प्यार हो गया। लड़कियों के परिजनों का इसकापता चल गया और वे इसका विरोध कर रहे थे। और तीनों बहनों को युवक से दूर रहने के लिए कह रहे थे। इसके बावजूद तीनों बहनें उस युवक से दूर नहीं होना चाहती थीं। जिससे तीनों बहनें उक्त युवक के साथ घर छोड़कर फरार हो गईं। मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि यदि शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here