युवती से मारपीट की आरोपी इंस्पेक्टर को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

0
498

हल्द्वानी (महानाद) : एक युवती के साथ मारपीट करने और उसे गोली मारने की धमकी देने वाली महिला इंस्पेक्टर को एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने लाइन हाजिर कर दिया।

बता दें कि मल्ला गोरखपुर में किराये के मकान में रहने वाली तनुजा आर्या ने एसपी सिटी डॉ. जगदीश चन्द्र को तहरीर देकर बताया कि सोमवार की शाम को महिला हेल्पलाइन प्रभारी इंस्पेक्टर ललिता पांडे उसके कमरे पर आईं। उस समय वहां कॉलेज में पढ़ने वाली उनकी ननद अकेली थी। महिला हेल्पलाइन प्रभारी ललिता पांडे ने वहां पर अनैतिक कार्य होने का आरोप लगाते हुए कमरे का सारा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। उसकी ननद के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल छीनकर चली गईं।

Advertisement

मंगलवार को युवती अपने परिजनों के साथ महिला हेल्पलाइन पहुंची। आरोप है कि वहां पर हेल्पलाइन प्रभारी ललिता बिष्ट ने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस तथा अन्य लोगों के सामने ही युवती को थप्पड़ मार दिया। उसके परिजनों को लकड़ी की फंटी दिखाकर धमकाते हुए अभद्र व्यवहार किया। इंस्पेक्टर ने कहा कि यहां से चले जाओ वरना गोली मार दूंगी।

इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला हेल्पलाइन प्रभारी लकड़ी की फंटी लेकर युवक-युवती को मारने के लिए आगे बढ़ती नजर आ रही है। सादी वर्दी में एक महिला कर्मी इंस्पेक्टर को समझाने के साथ युवती व उसके परिजनों से अभद्रता करती दिख रही है।

युवती ने एसपी सिटी डॉ. जगदीश चन्द्र को तहरीर देकर आरोपी इंस्पेक्टर ललिता बिष्ट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

वहीं, मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने महिला इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है।

उधर, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने मामले की निंदा करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेकर बैठी महिला इंस्पेक्टर द्वारा इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, डीजीपी और डीआईजी से की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here