गजब : 300 बैंक खाते खोलकर ठगों को दिये 5000 रुपये महीना किराये पर

0
106

दिल्ली (महानाद) : एक शातिर व्यक्ति ने गजब का कारनाम करते हुए देश के विभिन्न शहरों में 300 खाते खोल कर उन्हें 5000 रुपये प्रति खाता जामताड़ा के साइबर ठगों को किराये पर दे दिये। अब दिल्ली पुलिस ने उ.प्र. के हरदोई में रहने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर इस जांच में जुट गई है कि आखिरकार एक व्यक्ति ने कैसे 300 बैंक खाते खोल लिये।

मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी (दक्षिण पश्चिम) गौरव शर्मा ने बताया कि उ.प्र. के हरदोई से राम प्रवेश नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। राम प्रवेश को साइबर ठगों से बैंक खाते इस्तेमाल करने पर कमीशन के रूप में प्रति माह 5,000 रुपये दिये जाते थे।

Advertisement

गौरव शर्मा ने बताया कि एक महिला ने उसके साथ 98,000 रुपये की साइबर धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से की थी। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि फोन-पे ऐप पर उसकी एक पेमेंट का प्रोसेस नहीं हो रहा था, इसलिए उसने गूगल पर फोन पे के कस्टमर केयर का कॉन्टेक्ट नंबर खोजा और उस नंबर पर कॉल की। रिसीवर ने खुद को कंपनी का अधिकारी बताकर उससे ओटीपी पूछा और अपनी पहचान वेरिफाई करने के लिए कहा। जैसे ही महिला ने ओटीपी डाला तो उसके खाते से 98,000 रुपये कट गए। शिकायत की जांच के दौरान पुलिस ने संदिग्ध का पीछा करना शुरू कर दिया।

पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर इंस्पेक्टर योगेश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस ने हरदोई में छापा मारा लेकिन तब आरोपी वहां से फरार होने में कामयाब हो गया था। फिर स्थानीय स्तर पर मिली सूचना पर फिर से हरदोई में छापेमारी के लिए टेक्निकल सर्विलांस की गई और आखिरकार आरोपी राम प्रवेश को पकड़ लिया गया। उसके पास से 25,000 रुपये बरामद किए गए।

डीसीपी शर्मा ने बताया कि रामप्रवेश ने कई नामों का खुलासा किया है जो इस पैन इंडिया रैकेट में शामिल हैं। इससे ऑनलाइन धोखाधड़ी के कई अन्य मामलों के सुलझने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here