गज़ब : आप नेता कर्नल कोठियाल को उत्तराखंड सरकार में मिली चौकीदार की नौकरी, देखें वीडियो

0
80

देहरादून (महानाद): आप नेता कर्नल कोठियाल को उत्तराखंड सरकार में चौकीदार की नौकरी दी गई है। जी हां यह कोई मजाक नहीं है। ये एकदम सच है।

आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल आज देहरादून स्थित सचिवालय पहुचे और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी से मिले। कर्नल कोठियाल ने बताया कि उन्हें उत्तराखंड सरकार ने चंपावत में महिला एवं बाल विकास विभाग में चौकीदार की नौकरी दी है। उन्हें 8475 रुपये की तंख्वाह दी जायेगी। कर्नल कोठियाल ने इस खुशी में सचिवालय गेट पर मिठाई भी बांटी।

कर्नल अजय कोठियाल ने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा आउटसोर्स के माध्यम से रोजगार दिया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने भी नौकरी के लिए आवदेन किया गया। जिस पर ए स्क्वायर कंपनी द्वारा उनसे 25000 रुपये का डोनेशन एक चैरीटेबल ट्रस्ट के नाम पर करवाया गया और उसके तुरंत बाद उनकी नियुक्ति चंपावत में महिला एवं बाल विकास विभाग में चौकीदार के पद पर कर दी गई।

आप नेता कर्नल कोठियाल ने बताया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। सरकार द्वारा नौकरी देने के लिए बाहरी कंपनियों को नियुक्त किया गया है और ये एजेंसी 25000 रुपये का डोनेशन लेकर तुरंत नौकरी दे दे रही हैं। उन्होंने बताया कि जिस एजेंसी द्वारा नौकरी दी जा रही है और जिस ट्रस्ट में डोनेशन लिया जा रहा है उसका मालिक एक ही है।

कर्नल अजय कोठियाल ने उच्च अधिकारी से मिलकर उक्त मामले में कार्रवाई करने को कहा है और जब तक कार्रवाई नहीं होती तब तक सचिवालय के बाहर धरना देने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here