गजब : अर्द्ध कुंभ में बिछड़ी महिला इस कुंभ में अपनों से मिली

0
88

अभिनव अग्रवाल
हरिद्वार (महानाद) : कुंभ से एक खुशी की खबर सामने आई है। अर्द्ध कुंभ 2016 में अपनो से बिछड़ी एक महिला इस कुंभ में अपनों से मिल गई।

बता दें कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा कुंभ मेले में बनाया गया हाईटेक खोया-पाया केन्द्र अपनों से बिछड़े लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहा है। उक्त केन्द्र अभी तक लगभग 400 लापता लोगों को उनके अपनों से मिलवा चुका है लेकिन बुधवार को केन्द्र के सामने एक आश्चर्यजनक घटना घटित हुई। जिसमें 2016 अर्द्धकुंभ में अपने परिजनों से बिछड़ी एक महिला को उसनके अपने इस कुंभ के दौरान त्रिवेणी घाट पर मिल गये।

Advertisement

बता दें कि ग्राम नदे पार, पोस्ट जोगिया उदयपुर, जिला सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश निवासी कृष्णा देवी पत्नी ज्वाला प्रसाद वर्ष 2016 में हरिद्वार में आयोजित अर्द्धकुंभ में स्नान के लिए घर से निकली थी, लेकिन फिर घर वापस नहीं लौटी। उनके परिजनों ने उन्हें काफी तलाश किया लेकिन कृष्णा देवी का कुछ पता नहीं चनल पाया। अब हरिद्वार कुंभ में बने खोया-पाया केन्द्र ने कृष्णा देवी को उनके पुत्र दिनेशवर पाठक से संपर्क कर उसे कुंभ मेला पुलिस की सत्यापन प्रति दिखला कर उसकी मातंके सही सलामत ऋषिकेश में होने की सूचना दी। खबर मिलते ही उनके परिजन आश्चर्यचकित रह गए। जिस की आस नहीं थी वह सम्भव हो गया।

सूचना मिलते ही दिनेश्वर पाठक और उनकी पुत्री उमा उपाध्याय कुंभ मेला थाना ऋषिकेश पहुंचे। जहां कृष्णा देवी को उनके सुपुर्द कर दिया गया। कृष्णा देवी ने बताया कि अपनी गुमशुदगी के दौरान वह हरिद्वार, अयोध्या, मथुरा, वृदावन गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ, केदारनाथ आदि की यात्रा कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here