टेंडर प्रकिया पूरी, 13 अप्रैल से लगेगा ऐतिहासिक चैती मेला

0
434

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : 13 अप्रैल 2021 से शुरू होने वाले प्रसिद्ध मां बाल सुंदरी देवी चैती मेले के टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई। एसडीएम कार्यालय में दुकानों की स्थापना व तहबाजारी, बिजली व साउंड व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था के टेंडर खोले गये।

Advertisement

तहबाजारी का ठेका सर्वाधिक बोली लगाने पर पीकेवी के नाम 12 लाख 60 हजार रुपये में छूटा। दुकानों की स्थापना के टेंडर सर्वाधिक बोली 73 लाख रुपये लगाने वाले यूपी के संजीव ट्रेडिंग के नाम छूटी। पार्किंग का टेंडर पीवीके के के नाम 11 लाख 11 हजार में हुआ। बिजली एवं साउंड व्यवस्था का ठेका आबिद इलेक्ट्रिकल के नाम 4 लाख 25 हजार रुपये में स्वीकृत किया गया। झूले तमाशे तथा सर्कस के टेंडर के कम दाम होने के कारण कमेटी द्वारा बोली बढ़ाये जाने के लिये निविदादाताओं को आमंत्रित किया गया। इस दौरान अग्निहोत्री ड्रीमलैंड द्वारा बोली बढ़ाये जाने की सहमति लिखित देने के उपरांत कमेटी ने अंतिम निर्णय अपने पक्ष में रखा।

इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट/मेलाधिकारी गौरव सिंघल, तहसीलदार विपिन कुमार पंत, सहायक कोषाधिकारी विनोद कुमार, सहायक अभियंता लोक निर्माण श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here