गजब : भाई की पिटाई का बदला लेने निकली तीन बहनें, रिंच और डंडे से की युवक की पिटाई

0
396

आजमगढ़ (महानाद) : अपने भाई की पिटाई का बदला लेने के लिए 3 बहनें स्कूटी पर सवार होकर युवक के पास पहुंची और उसे गंदी-गंदी गालियां देते हुए उसकी पिटाई शुरु कर दी।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवतियां स्कूटी पर सवार होकर आती हैं और एक युवक को गंदी-गंदी गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर देती हैं। तीनों युवतियों स्कूटी से उतर कर एक दुकान में जाती है और वहां से रिंच और डंडा उठाकर सड़क पर युवक की पिटाई करना शुरू कर देती हैं। युवतियों की इस हरकतों को मार खाने वाले युवक ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार अजामगढ़ के मातवरगंज में नीरज पार्षद नाम का युवक एक गैराज में काम करता है। घटना से एक दिन पहले वह अपनी बाइक से सिधारी की तरफ से आ रहा था कि सड़क पर खड़े एक सांड ने उस पर हमला कर दिया। सांड के हमले से बचने के लिए नीरज एक साइकिल सवार से जा टकराया और गिर गया। जिस पर नीरज और साइकिल सवार के बीच झगड़ा हो गया। सड़क पर झगड़ा होता देखकर आसपास के लोगों ने सुलह समझौता कराया और फिर दोनों वहां से चले गए।

इसके बाद साइकिल सवार ने घटना की जानकारी अपने घर पर जाकर दी। भाई की पिटाई के बारे में सुनकर उसकी 3 बहनें आग बबूला हो गईं और भाई से मारपीट का बदला लेने के लिए तीनों बहनें स्कूटी पर सवार होकर नीरज पार्षद के गैराज पर आ धमकी। तीनों बहनों ने गाड़ी से उतरकर गालियों की बौछार करते हुए नीरज को बीच सड़क पर पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं युवतियों ने डंडा और रिंच उठाकर नीरज को मारने दौड़ पड़ीं। इस दौरान नीरज ने तीनों बहनों की हरकतों को अपने मोबाइल में सबूत के तौर पर कैद कर लिया वहीं अन्य लोगों ने भी घटना का वीडियो बना लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद सपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने नगर कोतवाली प्रभारी को जांच के आदेश दिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here