गजब : दुल्हन पाने के लालच में ठगे गये ओवरएज 1400 कुंवारे

0
412

ग्वालियर (महानाद) : पुलिस ने पिछले सप्ताह 11 राज्यों में 1400 से ज्यादा कुंवारों से फेक मैट्रिमोनियल साइट के जरिये ठगी करने वाले इंटर स्टेट गैंग को पकड़ा था। इस गैंग टारगेट पर 35 से 45 साल के ओवरएज कुंवारे रहते थे। पुलिस ने आरोपियों के तीन दफ्तरों से कई दस्तावेज तथा एक रजिस्टर बरामद किया है। रजिस्टर में ठगे गए लोगों के नाम, पते और रकम तक का जिक्र है। इस गैंग के कॉल सेंटर से नाबालिग लड़कियां लोगों को फोन करती थीं।

गैंग के खिलाफ गवाह और सबूत जुटाने के लिए अब पुलिस ठगे गए लोगों से कॉन्टैक्ट कर रही है, लेकिन अब यही लोग पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए हैं। अब तक 25 से ज्यादा लोगों को कॉल किया जा चुका है, लेकिन वे गवाही देने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि वे ठगे तो जा चुके हैं। अब सामने आकर अपनी बेइज्जती नहीं कराना चाहते। पुलिस भी उन पर जोर नहीं डाल पा रही है। बता दें कि इस गैंग के चक्कर में उत्तर प्रदेश के एक रिटायर्ड इस्पेक्टर तक फंस चुके हैं।

बता दें कि एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी को एक मुखबिर ने सूचना दी थी कि आदर्श कॉलोनी में rishtey.com नाम से साइट और कॉल सेंटर चल रहा है। पुलिस ने वहां छापा मारा तो यहां दो लड़कियां कॉलिंग करते हुए मिलीं। जब पुलिस ने इन लड़कियों से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि यह कॉल सेंटर बलवंत नगर और बिरलानगर में रहने वाली दो महिलाएं चला रही हैं तथा एक अन्य मैट्रिमोनियल सेंटर विवाह बंधन के नाम से काल्पीब्रिज, भारती निवास में चल रहा था।

जब पुलिस ने भारती निवास पर छापा मारा और यहां से 4 लड़कियों को कॉलिंग करते हुए पकड़ा। इसके बाद पता लगा कि एक और सेंटर सत्यदेव नगर, श्रीजी अपार्टमेंट में ऑनलाइन मैचिंग सेंटर के नाम से चल रहा है। यहां पर भी 4 नाबालिग लड़कियां कॉलिंग कर कस्टमर को फंसाते मिलीं। इस पूरे मामले में 4 लड़कियों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए गवाह और सबूतों को पुख्ता करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here