गजब : गाड़ी की कीमत 3.5 लाख और उसे ठीक करने का बिल 8 लाख

0
341

सहारनपुर (महानाद) : एक एक्सीडेंटल कार को ठीक करने में लगने वाली लागत को लेकर एक गजब का मामला सामने आया है। एक एक्सीडेंट में खराब हुई कार को ठीक करने के लिए वर्कशॉप प्रबंधन ने उसका अनुमानित इस्टीमेट 8 लाख रुपये बताया है जबकि उसक कार की कीमत इंश्योरेंस कंपनी के अनुसार महज 3.5 लाख रुपये है।

बता दें कि सुंदर विहार कालोनी, सहारनपुर निवासी मनोज नारंग अपने बेटे के साथ पीजीआई चंडीगढ़ से वापिस सहारनपुर लौट रहे थे। कि दुर्घटनावश उनकी होंडा सिटी कार हाइवे के किनारे एक गड्ढे में उतर गई। दुर्घटना में पिता-पुत्र को तो कोई चोट नहीं आई लेकिन कार का अगला हिस्सा डैमेज हो गया और कार के अन्दर पानी भर गया। जिसके बाद रात्रि में ही क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाल कर वर्कशॉप तक पहुंचाया गया। जब मनोज नारंग ने वर्कशॉप प्रबंधन से कार को ठीक होने में लगने वाले पैसों का इस्टीमेट मांगा तो वे दंग रह गये। वर्कशॉप प्रबंधन ने बताया कि उनकी गाड़ी को ठीक होने में 8 लाख रुपये लगेंगे और यह लागत 10 लाख रुपये तक भी जा सकती है।

मनोज नारंग ने जब कार का इंश्योरेंश चेक किया तो पता चला कि इंश्योरेंश कंपनी के अनसुार उनकी होंडा सिटी कार की वर्तमान कीमत महज 3.5 लाख रुपये है। जिसके बाद उन्होंने इंश्योरेंश कंपनी से गाड़ी ठीक कराने की मांग की है।

वहीं इंश्योरेंस एक्सपर्ट के अनुसार ऐसे मामलों में इंश्योरेंश कंपनी कार को ठीक करवाने की जगह उनके इंश्योरेंस के अनुसार कार की जो कीमत है उसका भुगतान करती है। यानि नारंग को केवल 3.5 लाख रुपये ही मिल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here