बिलासपुर (महानाद) : यहां एक गजब का मामला सामने आ रहा है। छत्तीसगढ़ के जिला बिलासपुर के बिल्हा में तैनात शादीशुदा बीईओ पवित्र सिंह बेदी की गर्लफ्रेंड जब प्रेगनेंट होगई तो उनकी पत्नी ने उन दोनों की शादी करा दी।
बता दें कि 24 वर्षीय एक युवती ने मुंगेली के जरहागांव थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसका विगत 7 सालों से बिल्हा के बीईओ पवित्र सिंह बेदी के साथ प्रेम संबंध था। इस दौरान उनके बीच शारीरिक संबंध भी बने, जिसके चलते वह गर्भवती हो गई। युवती के थाने पहुंचने की सूचना मिलते ही बीईओ पवित्र सिंह थाने पहुंचे और युवती से शादी करने का वादा किया। जिसके बाद युवती बिना शिकायत किए ही वापस लौट गई। जिसके बाद बीईओ की पत्नी की सहमति के पश्चात दोनों ने शादी कर ली।
विदित हो कि पवित्र सिंह की पहली पत्नी से कोई संतान नहीं हो रही थी। जिस कारण उसने अपने पति की दूसरी शादी के लिए हामी भर दी। जिसके बाद बृहस्पतिवार को तखतपुर के सतनाम भवन में बीईओ पवित्र सिंह बेदी और उनकी गर्लफ्रेंड की शादी की रस्में पूरी की गई।
सतनाम सत्संग समिति के अध्यक्ष चोवादास खाण्डेकर ने बताया कि पवित्र सिंह बेदी की पत्नी सुधा कौर से शादी को लेकर चर्चा की गई थी, जिसमें सुधा ने अपने पति पवित्र सिंह को दूसरी शादी करने की अनुमति दे दी है। सुधा सिंह ने बताया है कि उनके संतान नहीं हो रही है इसलि वे अपने पति को दूसरी शादी करने की इजाजत दी है। जिसके बाद तीनों की सहमति के बाद ही समिति ने शादी की रस्मों को पूरा कराया है।