कानपुर (महानाद) : कानपुर पुलिस ने सड़कों पर भीख मांगने वाली महिलाओं के एक गैंग को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इस गैंग की औरतें शहर के बढ़िया होटलों में ठहरी हुई थीं और बढ़िया जींस टाॅप पहने हुई थीं। इसीतरह के अन्य गैंगों की धरपकड़ के लिए कमिश्नर असीम अरुण ने अपनी अधीनस्थों को होटलों में सख्ती से चेकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि काकादेव पुलिस ने देवकी चैराहे से 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इन औरतों की गोद में बच्चे भी थे। ये महिलाएं आती-जाती गाड़ियों को जबरदस्ती रोककर भीख मांग रही थी। गिरफ्तार महिलाओं से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि उनकी अन्य साथी महिलायें शहर के होेटलों में ठहरी हुई हैं जिसके बाद पुलिस ने होटलों में छापा मारकर भीख मांगने वाले गैंग की 27 महिलाओं व युवतियों को पकड़ लिया लेकिन उनसे पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
जिसका पता कमिश्नर असीम अरुण को लगा कि ये भीख मांगने वाली महिलायें अभी भी शहर में ही हैं तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए अपने अधीनस्थों को निर्देश देते हुए कहा कि इन महिलाओं ने अभी तक शहर नहीं छोड़ा है जिसको मतलब शहर के होटलों में सही ढंग से चेकिंग नहीं की जा रही है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को इस प्रकार की सभी महिलाओं को शहर बदर करने के निर्देश दिये।
काकादेव इंस्पेक्टर कुंजबिहारी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी महिलाएं घुमंतु जाति की हैं और अलग-अलग शहरों में भीख मांगती हैं तथा टप्पेबाजी की घटनाओं को भी अंजाम देती हैं। उपरोक्त सभी महिलाएं जरीब चैकी क्षेत्र के होटल में 3 हजार रुपए प्रतिदिन का किराया देकर रह रही थी और पिछले दस दिनों से यहां ठहरी हुई थीं।