गजब : प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी कर देता था गांव की बत्ती गुल, गांव वालों ने जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया

0
191

पूर्णिया (महानाद) : एक बिजली मिस्त्री अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गांव की बत्ती गुल कर देता था। आखिकरकार गांववालों ने प्रेमी जोड़े को पकड़कर जूते की माला पहनाकर गांव में बारात निकाल दी और दोनों की शादी कर दी।

बता दें कि पूर्णिया जिले के सिटी थाना क्षेत्र के गांव गनेशपुर डहरिया आदिवासी टोला के लोग आयेदिन की बिजली की आँख मिचौली से परेशान थे। भीषण गर्मी बार-बार बिजली भगाने के लिए सरकार को कोस रहे थे। हर 2-3 दिन में गाँव की बिजली 2-3 घंटे के लिए गायब हो जाती थी, जबकि आसपास के सभी गांवों में बिजली आती रहती थी। जिसके बाद उन्होंने बिजली कटौती की तह तक जाने की ठानी।

जब बिजली जाने के कारण का पता चला तो सभी लोग हैरान रह गये। दरअसल परोरा गाँव के रहने वाले बिजली मिस्त्री सुरेंद्र राय का चक्कर आदिवासी जमाई टोला की एक आदिवासी युवती से चल रहा था। बिजली मिस्त्री रात्रि में जब भी युवती से मिलने आता वह गांव की बिजली काट देता और अंधेर का फायदा उठाकर अपनी प्रेमिका के साथ रंगरेलिया मनाकर बिजली चालू कर चला जाता था। आखिकरकार एक दिन इस बात की भनक प्रेमिका के पड़ोस में रहने वाले एक युवक को लग गई।

जैसे ही गांव की बिजली कटी तुरंत लोग युवती के घर पर पहुंच गये और प्रेमी जोड़े को रेंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा उन पर फूट गया और उन्होंने दोनों के सिर मुंडवाकर, जूते- चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में बारात निकाल दी। इसके बाद गांव के मरर राम मुर्मू के निर्देश पर प्रेमी जोड़े की आदिवासी रीति रिवाज से शादी करवाकर टेंपो में बैठाकर प्रेमी बिजली मिस्त्री सुरेंद्र राय के घर परोरा भेज दिया।

उधर, जब बिजली मिस्त्री अपनी दुल्हन को लेकर अपने घर पहुंचा तो वहां भी बबाल मच गया। क्योंकि सुरेंद्र राय पहले से शादी शुदा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here