spot_img
Friday, January 9, 2026
spot_img

गजब : सेक्स चेंज करवाकर की शादी फिर लूटकर हुआ फरार

गोरखपुर (महानाद) : प्यार और शादी के नाम पर एक डांसर के साथ बड़ा धोखा हो गया। एक व्यक्ति ने एक पुरुष डांसर की धोखे से सर्जरी कराकर उसे लड़की बना दिया। लड़की बन जाने के बाद कुछ दिन तक उसे पत्नी की तरह साथ रखा फिर और उसका सब कुछ लूटकर फरार हो गया। जब लड़की बनी लड़के ने छानबीन की तो पता चला कि उक्त व्यक्ति पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं।

पीड़ित युवती ने गोरखपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह गोरखपुर के गोला बाजार के एक डीजे ग्रुप में काम करता था। इस दौरान जून 2020 में उसकी मुलाकात गोरखपुर के उरुवा क्षेत्र के रहने वाले मौ. मुमताज से हुई। मुमताज ढोलक बजाने का मा करता था। मुमताज ने उससे कहा कि डीजे पर डांस करने से उसे 100 से 200 रुपये ही मिल रहे हैं जबकि दिल्ली में 500 से 1000 रुपये मिलते हैं। उसके बहकावे में आकर नवंबर 2020 में वह उसके साथ दिल्ली चला गया।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि दिल्ली में मुमताज ने उसे कुछ खिला दिया, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। जब उसे अस्पताल में होश आया तो पता चला कि उसकी सर्जरी हो गई है और वह लड़की बन गया है। सर्जरी के बाद मुमताज ने उससे शादी कर ली और पत्नी की तरह साथ रखने लगा। फिर एक दिन मुमताज उसे अपने घर ले गया जहां उसे पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। डांसर ने जब विरोध किया तो आरोपी उसकी सारी कमाई लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने पीड़ित डांसर की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए गोला थाना पुलिस ने बुधवार को आरोपी मुमताज को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles