सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने एक दिन में ही चोरपानी स्थित एक मकान से हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो लोगों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।
कल शुक्रवार को रेवती देवी पत्नी स्व. किशनराम निवासी चोरपानी, रामनगरने तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर घर से 1 मंगलसूत्र सोने का, 1 मंगल सूत्र चांदी का, 2 पाजेब, 1 टोप्स सोने का, 8 बिछुए चांदी के, 1 अंगूठी चांदी की, 1 चांदी की छोटी नथनी, एक नाइक लिखा बैग उसके अन्दर 9 साड़ियां, 1 काली जैकेट, एक पैट्रोमैक्स मय बर्नर, 1 सिलाई मशीन चोरी कर ली है। जिस पर पुलिस ने एफआईआर सं. 480/21 धारा 380/457 भादवि दर्ज कर मामले की जांच एसआई हरेन्द्र सिंह नेगी को सौंपी गयी।
जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर कल शुक्रवार को ही पनचक्की तिराहे से दो अभियुक्तगणों – सूरज कुमार (20 वर्ष) पुत्र स्व. गोपाल राम निवासी चोरपानी, स्टोन क्रैशर के पास, रामनगर तथा शिवम वाल्मिकी (24 वर्ष) पुत्र जैमन वाल्मिकी निवासी शिवनगर, चोरपानी, रामनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया सारा माल बरामद कर लिया गया।
पुलिस टीम में एसआई हरेन्द्र सिह नेगी, आसिफ खान, कां. अनिल कुमार , गगन भण्डारी, हेमन्त, अभय सिंह तथा उपेन्द्र राठी शामिल थे।
मामले में जानकारी देते हुए कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला द्वारा चोरी की सूचना दी गई थी। जिस पर त्वरित कार्रवाइ्र करते हुए 1 ही दिन में सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर चोरी के दो अभियुक्तों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया है।