रिम्पी बिष्ट
हल्दूचौड़ (महानाद) : भांदेवनवाड़ गांव निवासी भुवन चन्द्र के घर में 10 फिट लंबा अजगर मिलने से अफरा-तफरी और मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद अजगर को पकड़ा जा सका।
भुवन चन्द्र ने बताया कि जब वे लोग घर के पीछे की तरफ जा रहे थे, तब उनकी नजर अजगर पर पड़ी। अजगर आंगन में घूम रहा था जिसके बाद सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। और घंटों की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया गया। वन विभाग ने अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है।
बता दें कि वन विभाग द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से अजगर का सुरक्षित रैक्सयू कर बचाया जा रहा है। जो सराहनीय पहल है। वन कर्मियों व ग्रामीणों की जागरूकता के कारण अब तक सैकड़ों सापों की जान बचाई गई है।
अजगर को रैक्सयू करने वाली वन महकमे की टीम में वन क्षेत्राधिकारी उमेश आर्य, वन दरोगा नवीन रैकवाल, वन बीट अधिकारी कमल सिंह, वन आरक्षी पृथ्वीराज सिंह, कासिम रजा जैदी आदि शामिल थे।