घोर कलियुग : उप नगर आयुक्त चाचा ने कर ली भतीजी से लव मैरिज

2
1626

बेगूसराय (महानाद) : बिहार के बेगूसराय में उप नगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार ने अपनी भतीजी सजल सिंधु से लव मैरिज कर ली। सजल के परिजनों ने शिव शक्ति पर उसके अपहरण का आरोप लगाया था। लेकिन दोनों प्रेमी जोउत्रे ने सामने आकर अपनी लव मैरिज की घोषण्ण कर दी और सजल ने अपने अपहरण के आरोपों को नकार दिया।

आपको बता दें कि सजल के चाचा अरुण कुमार राय ने नगर निगम की मेयर पिंकी देवी और नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह से मिलकर शिकायत की थी कि शिव शक्ति रिश्ते में उनके चचेरे भाई लगते हैं और उन्होंने उनकी बेटी सजल सिंधु का अपहरण कर लिया है। मेयर ने मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित कर दी थी। वहीं शिव शक्ति और सजल ने सामने आकर अपनी बात रखते हुए बताया कि उन्होंने लव मैरिज कर ली है।

मीडिया से बात करते हुए सजल सिंधु ने कहा कि प्रेम करना किसी का व्यक्तिगत निर्णय है और इसमें किसी का दखल नहीं होना चाहिए। हम वैशाली पुलिस से कहना चाहते हैं कि हमारे खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की गई है और जो मेरे अपहरण का केस दर्ज हुआ है उसमें तनिक भी सच्चाई नहीं है, वह गलत है। अगर मेरा अपहरण हुआ होता तो हम दोनों आपके सामने थोड़ी ना होते। सजल ने कहा कि लव मैरिज के बाद से उन्हें और शिव शक्ति को परेशान किया जा रहा है।

वहीं, शिव शक्ति ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मुझे वैशाली प्रशासन से कहना है कि हम लोगों ने लव मैरिज की है। किसी का अपहरण नहीं हुआ है। यहां अनैतिक कार्यों का कोई मुद्दा नहीं है। हमें बस यही सहयोग चाहिए कि वो हमारा सहयोग करें और हमें सुरक्षा मुहैया कराएं। ताकि हम लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।

आपको बता दें कि शिव शक्ति और सजल दोनों वैशाली जिले के एक ही गांव के रहने वाले हैं। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here