बाजपुर : लिवइन में रह रही युवती पर लगा युवक की हत्या का आरोप

0
988

बाजपुर (महानाद) : लिवइन में रह रही एक युवती पर अपने पार्टनर की हत्या करने का आरोप लगा है। मृतक की बहन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दज्र कर जांच शुरु कर दी है।

शान्ति कालोनी, दियोहरी,बाजपुर निवासी मधु सिंह पत्नी रोहित सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका छोटा भाई करन मण्डल सुभाषनगर, वार्ड नं. 8 बाजपुर में संजना पुत्री विनोद कुमार के साथ किराये पर लिवइन रिलेशनशिप में रहता था। संजना के व संजना के माता पिता भी उन्हीं के साथ रहते थे। संजना व उसके भाई करन के बीच आये दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर कहासुनी होती रहती थी।

मधु ने बताया कि दिनांक 06.11.2023 की रात्रि 9.30 बजे संजना की बहन खुशबु का फोन आया कि करन मंडल ने फाँसी लगा ली है जिससे उसकी मौत हो गई है, उसको सरकारी हॉस्पिटल, बाजपुर में रखा है । जब वह अपने भाई को देखने सरकारी अस्पताल बाजपुर गयी तो देखा कि उसके भाई के शव को अस्पताल के एक कमरे में रखा हुआ था। जब उसने उसकी लाश को देखा तो उसकी गर्दन पर नाखून आदि के निशान बने हुये थे, जिससे कि साफ जाहिर हो रहा था कि उसने आत्महत्या नहीं की है। उसे पूरा शक है कि उसको संजना ने ही गला दबाकर मारा है।

मधु ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसके भाई करन की मृत्यु गला दबाने से हुई है। मधु ने कहा कि हमारे माँ बाप नहीं हैं। वह सदमे में होने के कारण तुरंत रिपोर्ट नहीं लिखा पाई। मधु ने पुलिस से संजना के विरुद्ध मुकदमा लिखकर कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

मधु सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने संजना के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई गाविंद सिंह मेहता के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here