खुशखबरी : 1 जुलाई से मिलेगी 300 यूनिट बिजली फ्री

0
1119

चंडीगढ़ (महानाद) : पंजाब में आम आदमी पार्टी नीत भगवंत मान सरकार ने सत्ता में आने के एक महीना पूरा होने पर अपने बिजली के वादे को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है। एक जुलाई से पंजाब में हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।

बता दें कि आप प्रवक्ता मालविंदर सिंह कांग ने पत्रकारों को बताया था कि पंजाब में लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने की योजना का ब्लूप्रिंट तैयार हो गया है। वहीं, मंगलवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि उनकी सरकार पंजाब के लोगों को जल्द ही एक ‘खुशखबरी’ देने वाली है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ्री देती है। आप संयोजक केजरीवाल ने पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान बिजली का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था। अब पंजाब में सरकार में आने के बाद से भगवंत मान की सरकार ने उन कई योजनाओं की घोषणा की है, जिनके वादे चुनाव के दौरान किए गए थे। पिछले महीने राशन की डोरस्टेप डिलीवरी योजना की घोषणा हुई थी। वहीं मार्च में भी कैबिनेट की पहली मीटिंग में विभिन्न सरकारी विभागों में 25,000 भर्तियों का फैसला लिया गया था। इसमें से 10,000 भर्तियां पुलिस विभाग में होनी हैं।

” ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦਾ 30 ਦਿਨਾਂ ਦਾ…”
https://www.kooapp.com/koo/CMOPb/eaf1852d-6abf-4920-9c4c-11620e0a6edd