खुशखबरी : काशीपुर से प्रतिदिन 1 बजे अयोध्या के लिए जायेगी रोडवेज की बस

0
5386

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर व काशीपुर से अयोध्या के लिए रोडवेज की सीधी बस संचालन के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में आज भाजपाइयों ने बस को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया।

आपको बता दें कि अब रामनगर और काशीपुर की जनता को अयोध्या जाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। वे बस में बैठकर सीधा अयोध्या पहुंचेंगे। उक्त बस प्रतिदिन दोपहर 1 बजे अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी।

विदित हो कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री रामलाला विराजमान होंगे। लोग बेसब्री से 22 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक ने कहा कि वह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने रामनगर-काशीपुर से अयोध्या के लिए सीधी बस चलाने का आदेश जारी किया।

इस मौके पर दर्जा मंत्री मुकेश कुमार, राम मेहरोत्रा, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन, ईश्वर गुप्ता, कैलाश प्रजापति एडवोकेट आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here