खुशखबरी : काशीपुर-धामपुर रेल लाइन सर्वे के लिए 1.45 करोड़ स्वीकृत : विनय रुहेला

1
5179

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : रेल मंत्रालय ने काशीपुर-धामपुर के बीच रेलवे लाइन के सर्वे के लिए 1.45 करोड रुपए स्वीकृत कर दिए हैं।

उक्त जानकारी देते हुए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने बताया कि काशीपुर-धामपुर के बीच रेलवे लाइन के निर्माण हेतु उनके द्वारा वर्ष 2016 से लगातार प्रयास किया जा रहा था। वर्ष 2016 में जेवीसी प्रोजेक्ट के बजट में काशीपुर-धामपुर के बीच रेलवे लाइन निर्माण की घोषणा की गई थी। जिसके निर्माण के लिए केंद्र, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड की सरकारों द्वारा रेलवे लाइन के निर्माण के खर्च को वहन करना था। राज्य सरकार द्वारा खर्च की व्यवस्था नहीं करने पर मुख्यमंत्री, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री, राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने उनके अनुरोध पर रेल मंत्री से केंद्र सरकार के खर्च की व्यवस्था पर रेलवे लाइन निर्माण का अनुरोध किया था।

रुहेला ने बताया कि रेल मंत्री ने रेलवे लाइन के निर्माण के लिए फाइनल सर्वे कराए जाने के रेल मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। रेल मंत्रालय द्वारा इस संबंध में 1.45 करोड़ रुपए फाइनल सर्वे करने के लिए स्वीकृत किए हैं। जिसको 50 अधिकारियों एवं श्रमिकों की टीम पूरा करेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री, रेल मंत्री, मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी का आभार प्रकट किया है।

पत्र डाउनलोड करें –

rail mantri puskar dhami

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here