गूलरभोज और नानकमत्ता जलाशय में उतरेंगे सी प्लेन

0
388

जिसे भाजपा ने टिकट दिया वही हमारा पासी है : पांडे

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि गूलरभोज और नानकमत्ता जलाशय में सी प्लेन उतारने की योजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। बीते दिनों इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार से प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भिजवाया था। सी प्लेन इन जलाशयों में उतारे जाने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आसपास रोजगार का विकास होगा।

पांडे ंने कहा कि इस योजना का संचालन पीपीपी मोड़ पर होगा। जल्द ही इसके लिए उत्तराखंड सरकार कार्यदाई संस्था सी अनुबंध करेगी। तराई के लोगों के लिए यह स्थान गोवा नैनीताल और मंसूरी के समान पर्यटन स्थल होंगे। पहाड़ पर कई बार कनेक्टिविटी के दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन गूलरभोज और नानकमत्ता तक आवागमन के सभी साधन सुलभ है। यह पर्यटन स्थल आम लोगों की पहुंच में भी होंगे।

पांडे ने बताया कि उत्तर भारत में पहली बार कहीं सी प्लेन उतारे जाने की योजना को मंजूरी मिली है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार इन जलाशयों के आसपास सुविधाओं को सुलभ करेगी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मोदी सरकार में ही मुमकिन है कि यूक्रेन से सही सलामत इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को निकाल लिया गया। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार बनती है तो छात्रों को मोबाइल देने की योजना इसी तरह चलती रहेगी। बलराज पासी को टिकट ना मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसे भाजपा ने टिकट दिया वही हमारा पासी है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिले की 9 की 9 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीतेंगे। प्रदेश में कम से कम 60 सीटें भाजपा को मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here