हाट बाबाजर को ठेके पर देने से गुंडों को मिलेगा बढ़ावा : चीमा

0
713

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने नगर निगम द्वारा खड़कपुर देवीपुरा एवं ढकिया गुलाबों में हाट बाजार एवं पांच अन्य स्थानों पर साप्तहिक हाट बाजारों को ठेके पर दिये जाने का विरोध करते हुए कहा कि हाट बाजार लगने एवं उनको वसूली ठेके पर देने से चोर बाजारी को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही शहर के गुंडों को फिर से आगे आने का मौका मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम के इस फैसले का शहर के व्यापारी भी विरोध कर रहे हैं। इसलिए इन्हें ठेके पर नहीं दिया जाना चाहिए।

अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि पार्टी के गद्दारों को मंच पर बैठा कर सम्मानित किया जा रहा है। जबकि उन्हें पार्टी में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अपनी आत्मा से स्वयं पूछे कि क्या वह भाजपा के सच्चे शुभचिंतक हैं। जो कृत्य उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में किया है उससे पार्टी के पदाधिकारी ही नहीं बल्कि कार्यकर्ता भी मानने को तैयार नहीं है।

चीमा ने कहा कि काशीपुर की जनता का कहना है कि पार्टी के साथ गद्दारी करने वालों के खिलाफ संगठन के बड़े पदाधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए और उनको पद मुक्त किया जाना चाहिए। चीमा ने कहा कि जब तक इन गद्दारों के खिलाफ संगठन कोई कार्रवाई नहीं करता तब तक वह आवाज उठाते रहेंगे।

प्रेस वार्ता में कृष्ण कुमार अग्रवाल, नगर अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट तथा रजत सिद्धू मौजूद थे।