केलाखेड़ा (महानाद) : अपने दोस्तों के साथ डाम पर जा रहे युवक को घेरकर जान से मारने की कोशिश करने वाले सुखवीर सिंह उर्फ गोरखा को पुलिस ने उसके 3 साथियों के साथ मुकदमा दर्ज होने के महज 6 घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उनके पास से फायरिंग में प्रयुक्त अवैध असलहे भी बरामद कर लिये हैं।
आपको बता दें कि दिनांक 20.2.2024 को महोली जंगल, बाजपुर निवासी रक्षपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भतीजा गुरविन्दर उर्फ विन्दर पुत्र वुआ सिंह, गुरपेज उर्फ पेजा पुत्र गुरदीप सिंह अपने अन्य दोस्तों के साथ सुबह के 10 बजे महोली तिराहा से डाम की तरफ जा रहे थे, तभी पहले से चुनावी रंजिश को लेकर सुखवीर सिंह उर्फ गोरखा पुत्र नामालूम निवासी ग्राम बरहैनी बाजपुर, जितेन्द्र गिल पुत्र नामालूम निवासी नमूना गिल ढाबा बाजपुर, सुखमन, लवप्रीत पुत्रगण भगवन्त सिंह निवासीगण- महोली जंगल, बाजपुर, मनप्रीत पुत्र नामालूम, जसवन्त उर्फ नीटा पुत्र दलवीर सिंह निवासी-महोली जंगल बाजपुर व अन्य 5-6 लोगों ने उनकी गाड़ी रोककर उनके साथ मारपीट की और फायरिंग की जिसमें उनके भतीजे व दोस्तों के पैरो में गोली लगी है । जिन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया है। उन्होंने जान से मारने की नीयत से गोली चलाई है और गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गये हैं।
रक्षपाल की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की गई। जांच के दौरान पता चला कि एक पक्ष से सुखवीर सिंह उर्फ गोरखा व दूसरे पक्ष से गिन्दर व रजत भण्डारी (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष) पूर्व में एक साथ रहते थे व छात्र संघ चुनाव में एक साथ किसी प्रत्याशी को चुनाव लड़ाते थे। किन्तु गत वर्ष के बाजपुर छात्रसंघ चुनाव में रजत भण्डारी एव उसके साथियों ने सुखवीर सिंह उर्फ गोरखा से अलग होकर अपने अलग प्रत्याशी प्रशान्त भट्ट को खड़ा किया व उसका समर्थन किया, जिसमें प्रशान्त भट्ट विजयी हुआ, जिससे दोनों पक्ष एक दूसरे से रंजिश रखने लगे व आये दिन एक दूसरे से लड़ाई झगड़ा करने का बहाना ढूंढने लगे।
इसी क्रम में दिनांक 20.02.2024 की प्रातः गोरखा पक्ष का लवप्रीत अपने ट्रेक्टर ट्राली लेकर महोली गांव को जा रहा था तो महोली गांव के रास्ते में रजत भण्डारी, गिन्दर व उसके अन्य साथियो ने लवप्रीत का टैक्टर ट्राली रोककर घेर लिया जिस पर लवप्रीत ने अपने साथियों सुखवीर सिंह उर्फ गोरखा आदि अन्य को मौके पर बुला लिया। सुखवीर सिंह उर्फ गोरखा पक्ष व अन्य हमसाज होकर दो गाड़ियो में मौके पर पहुंचे। जिस पर दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के ऊपर फायरिंग की गयी जिसमें दोनों पक्षों के लोगो को गोलियां लगीं।
रजत भण्डारी व गिन्दर पक्ष की तरफ से गोरखा व अन्य के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 307, 341, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। मुकदमा पंजीकृत करने के बाद अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु सभी संभावित स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी गयी व अभियोग पंजीकरण के 6 घण्टे बाद थाना आईटीआई क्षेत्र श्यामपुर पुलिया के पास से अभियुक्त 1-सुखबीर सिंह उर्फ गोरखा (31 वर्ष) पुत्र मनजीत सिंह निवासी ग्राम बरहैनी, नई सड़क हजीरा, बाजपुर 2-जितेन्द्र सिंह गिल (30 वर्ष) पुत्र जसवीर सिंह निवासी केलामोड़, हजीरा, बाजपुर 3-लवप्रीत सिंह (31 वर्ष) पुत्र दारा सिंह निवासी हजीरा, बाजपुर तथा
4-अमित मेहरा (22 वर्ष) पुत्र हीरा सिंह निवासी झारखण्डी, बरहैनी, बाजपुर को गिरफ्तार कर सुखवीर उर्फ गोरखा के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व जितेन्द्र गिल के कब्जे एक फैक्ट्री मेड पिस्टल .32 नाजायज बरामद किये गये।
थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल ने मामले की जांच एसआई देेवेंद्र मेहता के सुपुर्द की है।