ब्राह्मण बताकर दलित लड़की से करा दी शादी, ऊपर से लाखों के जेवर लेकर हुई फरार

0
1320

इंदौर (महानाद): एक नई नवेली दुल्हन लाखों के जेवर लेकर फरार हो गई। पीड़ित परिवार ने दुल्हन व बिचौलियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

टीआई राजेन्द्र सोनी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रेवती रेंज निवासी विजया पत्नी स्व. विजेन्द्र पांड्या ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्हें अपने बेटे की शादी के लिए लड़की की तलाश थी। उनके बेटे राहुल की मुलाकात दलाली लेकर शादी कराने वाली काजल उर्फ ज्योति ओर राधेश्याम से हुई। उन्होंने 90 हजार रुपए में शादी कराने की बात कही। दोनों ने कई लड़कियों के फोटो भी दिखाए और फिर ललिता नाम की महिला से मिलवाया। इसके बाद दोनों ने ललिता को शगुन का कहकर 25 हजार रुपए हाथ में दिलवा दिए। इसके बाद लड़की का मुंह बोला भाई आकाश उर्फ राहुल और दलाल राधेश्याम ने 10 जुलाई 2021 को विजया के घर आकर शादी में होने वाले खर्च के नाम पर 90 हजार रुपए ले लिए। अगले दिन 11 जुलाई 2021 को ललिता और राहुल की शादी हो गई। लेकिन शादी के एक सप्ताह बाद ही ललिता सोने-चांदी की रकम और घर में रखे तीन लाख रुपए लेकर घर से भाग गई।

विजया ने बताया कि जब दलाल ने ललिता को उनसे मिलवाया था तो उसे जोशी ब्राह्मण परिवार की बताया था। लेकिन बाद में पता चला कि वह तो दलित जाति से है। दुल्हन के भागने के बाद से दलाल राधेश्याम और काजल ने अपने मोबाइल बंद कर लिए।

टीआई राजेन्द्र सोनी ने बताया कि जब दलाल राधेश्याम और काजल से बात हुई तो वे विजया के परिवार पर आरोप लगाने लगे कि ललिता को उसके पति राहुल और सास विजया का व्यवहार ठीक नहीं लगा और वह वापस आने से इनकार कर रही है। लेकिन बाद में जब विजया ने सोने-चांदी की रकम और तीन लाख रुपए मांगे, तो वे बहाने बनाने लगे।

पुलिस ने इस मामले में काजल, राधेश्याम, राहुल, ललिता की बहन रानी उर्फ रिया, भाई आकाश उर्फ राहुल और ललिता उर्फ लल्ली पर केस दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।