शासन स्वीकृत नहीं कर रहा विकास कार्यों के लिए बजट : चीमा

0
489

पार्टी के विरोध में वोट डलवाने वालों को न दिया जाये मेयर का टिकट – चीमा

काशीपुर (महानाद) : भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने रामनगर रोड स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए काशीपुर में होने वाले विकास कार्यों के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजे जाने के बाद भी कार्य की मंजूरी नहीं मिलने से नाराजगी जाहिर की है।

वहीं पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने निकाय चुनाव में ऐसे व्यक्ति को टिकट न दिए जाने की बात कही है जो चुनाव के समय भाजपा को वोट न देकर अन्य दलों में वोट डलवाते हैं। उन्होंने कहा कि काशीपुर का सम्पूर्ण भाजपा परिवार चाहता है कि माह अक्टूबर 2024 में होने वाले निकाय चुनाव में पार्टी के ऐसे लीडरों को टिकट न दिया जाये जो समय-समय पर होने वाले चुनावों के समय टिकट न मिलने पर पार्टी के विरोध में वोट डलवाते हैं।

उन्होंने अपनी ही सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि वह उत्तराखंड सरकार को समय-समय पर काशीपुर शहर में स्ट्रीट लाईटें लगवाये जाने हेतु शासन में प्रस्ताव भेजते रहे हैं परन्तु शासन द्वारा आज तक इस मद में धन स्वीकृत नहीं किया गया है जिसके प्रति वह शासन में इस बिन्दु को रखकर योजना को स्वीकृत कराने का प्रयास कर रहे हैं, परंतु सरकार मंजूरी नहीं दे रही है। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बाजपुर रोड पर बने आरओबी को बनने में 6 वर्ष का समय लग गया और रामनगर रोड पर बन रहे फोर लेन आरओबी के निर्माण में भी 10 वर्ष का समय लगने की सम्भावना है। इसके लिए शासन को अपनी जिम्मेदारी के प्रति जागृत होना होगा।

उन्होंने कहा कि वह भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हैं कि सरकार द्वारा बाजपुर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग पर बने आरओबी के नीचे से बुजुर्गाे, बच्चों, महिलाओं एवं बीमार लोगों के आवागन में होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए अण्डरपास की स्वीकृति दी गई है। जिसका बरसात के उपरान्त निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here