सरकार ने किये 31 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर

0
206

लखनऊ (महानाद) : योगी सरकार ने 3 कमिश्नरों, 14 जिलों के डीएम सहित 31 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। मेरठ, आगरा, अलीगढ़ में नए कमिश्नरों की तैनाती की गई है। वहीं, लखनऊ, बिजनौर, कानपुर नगर, मथुरा, बुलंदशहर, अलीगढ़, प्रतापगढ़, बागपत, बांदा, गाजियाबाद, मेरठ, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, सुल्तानपुर के डीएम का भी ट्रांसफर कर दिया गया है।

मेरठ की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. को सचिव नियोजन एवं डीजी अर्थ एवं संख्या बनाया गया हे। आगरा की कमिश्नर रितु माहेश्वरी को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव बनाया गया है। सहारनपुर के कमिश्नर ऋषिकेश भास्कर यशोद को मेरठ मंडल का कमिश्नर बनाया गया है।

अलीगढ़ की कमिश्नर चैत्रा वी. को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल का डीजी बनाया गया है। मथुरा के डीएम शैलेश कुमार सिंह को आगरा का कमिश्नर बनाया गया है। बुलंदशहर के डीएम चंद्रप्रकाश सिंह को मथुरा का नया डीएम बनाया गया है।

गाजियाबाद के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को कृषि विभाग में सचिव बनाया गया है। वहीं, मेरठ के डीएम दीपक मीणा को गाजियाबाद का डीएम बनाया गया है। मेरठ की अपर आयुक्त जसजीत कौर को बिजनौर का नया डीएम बनाया गया है।

यीडा में एसीईओ श्रुति को बुलंदशहर का नया डीएम बनाया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की सीईओ संगीता सिंह को अलीगढ़ का कमिश्नर बनाया गया है। प्रतापगढ़ के डीएम संजीव रंजन को अलीगढ़ का डीएम बनाया गया है।

विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिव सहाय अवस्थी को प्रतापगढ़ का डीएम बनाया गया है। बिजनौर के डीएम अंकित कुमार अग्रवाल को निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण बनाया गया है। बागपत के डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह को कानपुर का नया डीएम बनाया गया है। यूपीसीडा की एसीईओ अस्मित लाल को बागपत का डीएम बनाया गया है।

बांदा के डीएम नगेंद्र प्रताप को यीडा का एसीईओ बनाया गया है। निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण जे. रीभा को बांदा का डीएम बनाया गया है। फर्रुखाबाद के डीएम डॉ. विजय कुमार सिंह को मेरठ का डीएम बनाया गया है। ग्रेटर नोएडा के एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी को फर्रुखाबाद का डीएम बनाया गया है।

बाराबंकी के डीएम सत्येंद्र कुमार को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री के सचिव शशांक त्रिपाठी को बाराबंकी का डीएम बनाया गया है।

सुल्तानपुर की डीएम कृतिका ज्योत्सना को विशेष सचिव राज्य कर बनाया गया है। सीएम के विशेष सचिव कुमार हर्ष को सुल्तानपुर का डीएम बनाया गया है। सीएम के विशेष सचिव ईशान प्रताप सिंह को नागरिक उड्डयन विभाग में विशेष सचिव एवं निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

सचिव नियोजन नरेंद्र प्रसाद पांडेय को राजस्व परिषद में सदस्य न्यायिक बनाया गया है। सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण सुहास एलवाई से डीजी युवा कल्याण एवं पीआरडी का अतिरिक्त कार्यभार वापस ले लिया गया है।

चिकित्सा विभाग में तैनात अर्चना वर्मा को राष्ट्रीय बीमा योजना का सीईओ बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here