गोविल अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत हुआ पित्त की थैली का ऑपरेशन, निकली 72 पथरी

0
355

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर के रामनगर रोड पर क्रासिंग से पहले, कुमायूं कालोनी स्थित एवं सुप्रसिद्ध ओर्थो सर्जन डाॅ. दर्पण गोविल द्वारा संचालित गोविल सुपरस्पेश्लिटी अस्पताल में आज अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत जसपुर निवासी 32 वर्षीय महिला सलमा खातून की पित्त की थैली का सफल ऑपरेशन हुआ जिसमें मरीज की पित्त की थैली में से 72 पथरी निकली, जोकि अपने आप में एक कीर्तिमान है।

बता दें कि गोविल सुपरस्पेश्लिटी अस्पताल में अब सभी प्रकार के हड्डी के फ्रैक्चर के ऑपरेशन, जोड़ प्रत्यारोपण, पेट के ऑपरेशन जैसे पित्त की थैली, हर्निया, हाइड्रोसिल, अपेंडिक्स, प्लास्टिक सर्जरी आदि समस्त ऑपरेशन की सुविधा आयुष्मान व आयुष्मान गोल्ड कार्ड धारकों को निःशुल्क उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here