spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

खुशखबरी : ग्राम पूछड़ी को मिला अपना कूद वाहन

सलीम अहमद

रामनगर (महानाद) : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम प्रधान की पहल पर क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने अपने खर्चे से ग्राम पूछड़ी वासियों को दिये कूड़ा वाहन का शुभारंभ किया।

बता दें कि ग्राम पूछड़ी में कूड़ा वाहन न होने के चलते ग्राम वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ग्राम पूछड़ी की ग्राम प्रधान हज्जन नरगिस के प्रयासों के द्वारा लोगों की परेशानियों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत विधायक बिष्ट द्वारा कूड़ा वाहन ग्रामवासियों के लिए दिया गया

इस मौके पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस योजना का लोगों को लाभ मिल रहा है। ग्राम पूछड़ी में कूड़ा बाहर मिलने से लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी।

इस दौरान ग्राम प्रधान पति शकील अहमद ने बताया कि ग्राम सभा चुनाव के समय हमारे द्वारा ग्रामीणों से वादा किया गया था कि यदि हम प्रधान बनते हैं तो वर्षों से चली आ रही ग्रामीणों की समस्याओं का हम समाधान करेंगे और आज हमने लोगों को कूड़ा गाड़ी दे दी गई है जो कि नि:शुल्क लोगों के घर-घर जाकर कूड़ा उठाकर लाएगी।

इस दौरान विधायक दीवान सिंह बिष्ट, जगमोहन बिष्ट, हाजी शकील अहमद, पेशकार अहमद, मोहम्मद मतलूब मौहम्मद इकराम, मोहम्मद गुलफाम, मोहम्मद गुलजार, सलीम अहमद आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles