ग्राम प्रधानों ने किया डॉ. सिंघल एवं उनके नर्सिंग होम के स्टाफ को सम्मानित

0
108

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : प्रधान संघ जसपुर द्वारा कोविड -19 संक्रमण की दूसरी लहर के चलते विषम परिस्थितियों में लगातार मरीजों का परीक्षण कर उनको दवाई दे रहे पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल सहित नर्सिंग होम के समस्त स्टाफ को सम्मानित किया गया।

मंगलवार को प्रधान संघ अध्यक्ष ब्रह्मानन्द लाहौरी के नेतृत्व में दर्जनों ग्राम प्रधान एकत्र होकर सिंघल नर्सिंग होम पहुंचे और पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल व उनके नर्सिंग होम के समस्त स्टाफ को फूल मलायें पहनाकर एवम अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

प्रधान संघ अध्यक्ष ब्रह्मानन्द लाहौरी ने कहा कि पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल व उनका स्टाफ कोरोना की विषम परिस्थितियों में अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने चिकित्सक धर्म को निभाते हुए रोजाना सैकड़ों मरीजों को देखकर उनका उपचार कर रहे हैं। उन्होंने डाॅक्टर सिंघल के इस महान कार्य की दिल से प्रशंसा की।

इस अवसर पर गुरचरण सिंह, रविन्द्र सिंह, डॉ. सुरेश, सरफराज, हृदयेश चौहान, दारा सिंह, जयराम सिंह, जाहिद हुसैन, मुर्सलीन, अनिल कुमार, सरवन सिंह, मदन लाल, सरदारा सिंह, त्रिलोचन फौजी, अंकुर सक्सेना, अनिल नागर सहित दर्जनों प्रधान व पूर्व प्रधान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here