सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : क्षेत्र के ग्राम बसई में आम-लीची के हरे-भरे पेड़ धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं।
आपको बता दें कि रामनगर-काशीपुर रोड से कुछ ही दूरी पर बसई स्थित गायत्री विहार कॉलोनी के बगल में हरे-भरे आम और लीची के पेड़ों को खुलेआम नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए बड़ी ही बेरहमी से काटा जा रहा है। जब इस विषय में पेड़ काटने वालों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि हमारे मालिक द्वारा लॉपिंग की परमिशन ली गई है।
आपको बता दें कि मात्र लॉपिंग की अनुमति लेकर हरे-भरे पेड़ों को काट दिया गया। वहीं सोचने वाली बात यह है कि क्या संबंधित विभाग को लॉपिंग की परमिशन देने के बाद मौके पर आकर यह देखने की जरूरत नहीं है कि पेड़ों की लॉपिंग ही की जा रही है या उसकी आड़ में पेड़ों को ही काट दिया जा रहा है या फिर कर्मचारियों से सेटिंग के चलते इस अंजाम दिया जाता है।
अब देखना है कि संबंधित विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।