खलबली : जसपुर में जीएसटी विभाग का कई जगह छापा, व्यापार मंडल ने किया विरोध

0
2021

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने जसपुर में जगह-जगह छापेमारी कर संदिग्ध दस्तावेज एकत्र किए।

आज शनिवार को प्रातः जीएसटी विभाग की लगभग दर्जन भर गाड़ियों ने नगर के विभिन्न स्थानों के व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। जीएसटी विभाग के अधिकारियों की यह छापामारी सभी जगह एक साथ की गई। जीएसटी विभाग ने सुभाष चौक स्थित एसएस मोबाइल जोन तथा लकड़ी मंडी स्थित कुछ व्यापारियों एवं नगर के जीएसटी विभाग से संबंधित वकीलों के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी कर रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिए। हालांकि अधिकारियों ने अभी इसका कोई खुलासा नहीं किया। बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने जांच के बाद कार्यवाही करने को कहा। जीएसटी विभाग की अचानक हुई छापेमारी से पूरे नगर एवं बाजार में खलबली मच गई। देखते ही देखते पूरा बाजार बंद हो गया तथा व्यापारी सुभाष चौक स्थित एसएस मोबाइल जोन के बाहर एकत्र हो गए।

सूचना पर पहुंचे व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलौत ने अपने व्यापार मंडल टीम के साथ जीएसटी विभाग की छापेमारी का विरोध किया। समस्त व्यापारियों ने मिलकर जीएसटी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध जताया। व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलौत ने बताया कि जीएसटी अधिकारियों ने उन्हें बताया है कि उन्होने केवल शिकायत के आधार पर ही व्यापारियों का चिन्हींकरण कर छापेमारी की है। शेष बाजार के व्यापारियों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। इस आश्वासन के बाद मात्र कुछ ही व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोले। व्यापारियों का कहना था कि त्यौहारी सीजन में अधिकारियों की छापेमारी गलत है। अभी 2 दिन पूर्व भी उप जिलाधिकारी एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा बाजार में छापेमारी की गई थी और अब जीएसटी विभाग की टीम नगर में जगह-जगह छापेमारी कर त्यौहारी सीजन खराब करने में तुली है।

जीएसटी विभाग की टीम में हल्द्वानी एवं रुद्रपुर से आए असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी के साथ अन्य अधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

विरोध करने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलौत, राजाराम राजपूत, नवीन अग्रवाल, चेतन बंसल, शकील अहमद, नासिर हुसैन, महफूज अली, विकास अग्रवाल, रोहित अरोरा, पंकज कुमार, चंद्रशेखर, राहुल अग्रवाल, शोभित कुमार, दिनेश कुमार, आरिफ हुसैन, सौरभ गोयल, विवेक अग्रवाल, तरुण बंसल, विमल अग्रवाल, कपिल कुमार, मौहम्मद सलीम, शाहिद हुसैन, हाजी निजाम आदि शामिल थे।