विकास अग्रवाल
महानाद डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को जीएसटी सुधारों को लेकर देश को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि दुकानदार भाई-बहन जीएसटी सुधार को लेकर उत्साह में हैं औ वे इसके फायदों को ग्राहकों को पहुंचाने में जुटे हैं। हम नागरिक देवो भवः के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने देशवासियों को नेक्सट जेनरेशन जीएसटी सुधारों के लागू होने की जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम नागरिकों के जीवन में सरलता और बचत लाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कल यानी 22 सितंबर, नवरात्रि के पहले दिन सूर्याेदय के साथ नये जीएसटी सुधार लागू होंगे। इस सुधार के साथ ही देश में जीएसटी बचत उत्सव शुरू हो जायेगा। उन्होंने सभी नागरिकों को इस सुधार के लाभ लेने और खरीदारी को आसान बनाने का आवाहन किया। उन्होंने इसे देश के विकास और आर्थिक समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कमी और इनकम टैक्स में छूट को मिलाकर देशवासियों के कुल 2.5 लाख रुपये बचेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विगत 11 वर्षों में लगभग 25 करोड़ लोगों ने गरीबी को मात दी है और नए मिडिल क्लास समूह ने देश की अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका निभाई है। सरकार ने इस साल 12 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स को जीरो कर दिया है, जिससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है। जीएसटी दर में कमी के कारण मकान, वाहन और यात्रा पर खर्च कम होगा और नागरिकों के लिए अपने सपनों को पूरा करना आसान होगा।
मोदी ने कहा कि जीएसटी सुधार से व्यापार और निवेश दोनों आसान होंगे। यह बदलाव भारत की ग्रोथ स्टोरी को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में जीएसटी लागू होने के समय देश में दर्जनों अलग-अलग टैक्स लगते थे, जैसे कि एंट्री टैक्स, सेल्स टैक्स, एक्साइज, वैट, सर्विस टैक्स आदि। अब जीएसटी के नए सुधार इन टैक्स के जालों को सरल बनाएंगे और व्यापारियों को राहत देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नए जीएसटी सुधारों से गरीब, मध्यम वर्ग, न्यू मिडिल क्लास, युवा, किसान, महिलाओं, दुकानदारों, व्यापारियों सभी को लाभ मिलेगा। त्यौहारों के इस मौसम में इस बचत उत्सव से लोगों के चेहरे पर मुस्कान आएगी। होटल, यात्रा, कार/वाहन और अन्य सामान की खरीद पर कम जीएसटी होने से आम जनता की जेब पर बोझ कम होगा।







