जिम ट्रेनर पर तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर 4 साल तक रेप करने का आरोप

0
923

इंदौर (महानाद) : एक शादीशुदा जिम ट्रेनर पर एक तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर 4 साल तक रेप करने का आरोप लगा है। जब महिला ने उस पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से मना कर दिया और महिला को बेल्ट से पीटा, घूंसे मारे और भाग गया।

कनाड़िया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक करुणा सागर में रहने वाली एक 34 साल की महिला ने कृष्णा सिसोनिया, देवास नाका, ग्रीन सैटेलाइट कॉलोनी निवासी एक जिम ट्रेनर कृष्णा के खिलाफ रेप, मारपीट और ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद आरोपी कृष्णा फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित महिला ने बताया कि 2012 में उसका अपने पति से तलाक हो चुका है। 2018 में उसने निपानिया स्थित स्टड जिम जॉइन किया था। जिम में कृष्णा नाम का युवक ट्रेनर का काम करता है। कृष्णा को महिला के तलाकशुदा होने का पता चला तो उसने उससे दोस्ती कर ली। कुछ दिनों बाद उसने पीड़िता से प्यार का इजहार किया। शादी करने का वादा किया, इससे पीड़िता उसके झांसे में आ गई। आरोपी उसके घर आने-जाने लगा। इस दौरान उससे कई बार संबंध बनाए। फिर महिला को पता चला कि कृष्णा पहले से शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है। वहीं, जब कृष्णा की पत्नी को उसके अफेयर के बारे में पता चला तो उसने महिला से लड़ाई झगड़ा किया। जिस पर कृष्णा ने कहा कि वह जल्दी ही अपनी पत्नी से तलाक ले लेगा और उससे शादी करेगा। कुछ दिनों बाद कृष्णा की पत्नी जोकि सॉफ्टवेयर इंजीनियरहै, उसे छोड़कर एक आईटी कंपनी में नौकरी करने दुबई चली गई। जिसके बाद कृष्णा महिला के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगा।

लिव इन में रहते-रहते चार साल बीत गए। जब पीड़िता ने कृष्णा से शादी करने के लिए कहा तो उसने उसकी बेल्ट से पिटाई कर दी। उस पर घूंसे बरसाए और उसे छोड़कर चला गया।

पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर कृष्णा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।