उधार के पैसे वापिस मांगना पड़ा भारी, कर्जदार ने मारपीट कर किया घायल

0
78

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक व्यक्ति को उधार के पैसे वापिस मांगना भारी पड़ गया। कर्जदार ने उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर थाना आईटीआई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मौ. हकीमगंज, महुआखेड़ा, काशीपुर निवासी अब्दुल हसन पुत्र अब्दुल रशीद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मौहल्ला हकीमगंज, महुआखेड़ा गंज निवासी अनवार हुसैन उर्फ मोती पुत्र महबूब ने करीब दो वर्ष पूर्व अपनी जरूरत हेतु उससे एक लाख पन्द्रह हजार रुपये उधार लिये थे। जब भी वह अपने रुपये उक्त मोती से वापस मांगता है तब वह टाल-मटोल करता रहा है।

अब्दुल हसन ने बताया कि दिनांक 15.11.2024 की दोपहर के लगभग 3.00 बजे वह अपने घर से स्कूटी लेकर महुआखेड़ा गंज चौराहे पर जा रहा था कि उक्त मोती अनवार डॉ. यासीन के मेडिकल स्टोर के सामने खड़ा मिला। तब उसने अपनी स्कूटी रोककर उक्त अनवार से अपने रुपयों का तगादा किया तो उक्त मोती अनवार आग बबूला हो गया और उसे गन्दी-गन्दी गालियां बकने लगा तथा उसके ऊपर हाथ छोड़ दिया और उसे गन्दी-2 गालियां बकते हुऐ उसे लात घूंसों से बुरी तरह मारने-पीटने लगा। जब उसने पूछा कि उसे मार क्यों रहा है तो मोती उसे जान से मारने की धमकी देते हुऐ बोला आज मैं तुम्हारा खेल खत्म कर देता हूँ और उसे फिर से मारने-पीटने लगा, जिससे उसके चेहरे व सीने पर चोटें आयी तथा गुम चोटें भी आयीं। मोती उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहने लगा कि आज के बाद मुझसे रुपये वापस मांगे तो मैं तुम्हारा कत्ल कर दूंगा।

अब्दुल ने बताया कि रास्ते से गुजर रहे अली हसन व शकील अहमद ने उसे उक्त मोती अनवार से मुश्किल से बचाया। जिसके बाद मोती अनवार उसे मौका मिलते ही जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। उसने कहा कि मोती अनवार क्रिमिनल प्रवत्ति का व्यक्ति रहा है। उसके साथ सार्वजनिक स्थल पर मारपीट होने के कारण उसके मान सम्मान को क्षति पहुँची है तथा उसकी मानहानि हुई है। उसे उक्त बदमाश मोती अनवार से अपनी जान व माल का सख्त खतरा बना हुआ है। उसने मोती के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

आईटीआई थाना पुलिस ने मोती अनवार के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 351(3), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एएसआई सोमवीर सिंह के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here