हैवान पति ने पेचकस व कैंची से हमला कर पत्नी की ली जान

2
543

अलीगढ़ (महानाद) : एक हैवान पति ने पेचकस व कैंची से हमला कर अपनी पत्नी की जान ले ली। वहीं उसकी पत्नी को बचाने आये अपने भाई पर भी हला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इतना ही नहीं पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति खुद ही थाने पहुंच गया और बोला कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। मुझे गिरफ्तार कर लो।

बता दें कि डेटा खुर्द गांव में रहने वाला अमोद कुमार दूध बेचने का कार्य करता है। शनिवार की देर रात दोनों पति-पत्नी अपने कमरे में सो रहे थे। रात्रि के लगभग एक बजे अमोद कुमार उठा और घर में रखे पेचकस तथा कैंची से अपनी पत्नी पूनम देवी के शरीर पर ताबड़तोड़ हमला कर उसकी जान ले ली। पूनम की चीख पुकार उसके घरवाले जाग गए। अमोद का भाई प्रमोद अपनी भाभी पूनम देवी को बचाने के लिए उनके कमरे में गया तो अमोद ने उस पर भी कैंची से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

उधर, पत्नी की हत्या करने के बाद अमोद खुद ही थाने पहुंच गया और पुलिस को अपनी पत्नी की हत्या की जानकारी देते हुए पुलिस के सामने में सरेंडर कर दिया। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here