हल्दुआ के पास आल्टो से भिड़ी स्कूटी, रामनगर की एक युवती की मौत, एक घायल

0
235

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : काशीपुर-रामनगर रोड पर हल्दुआ में ध्यानी फार्म के पास एक स्कूटी की आल्टो से भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवती की मौत हो गई जबकि दूसरी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।

पीरूमदारा चैकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा ने बताया कि काशीपुर की ओर से रामनगर को दो युवतियां स्कूटी से आ रही थीं। हल्दुआ के ध्यानी फार्म के पास उनकी स्कूटी रामनगर की ओर से आ रही आल्टो से भिड़ गई। जिसमें मौहल्ला मोतीमहल निवासी रिया पाठक पुत्री रघुवर दत्त पाठक उर्फ फौजी की मौके पर ही मौतू हो गई। मृतक मदर ग्लोरी स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा थी। वहीं कोसी रोड निवासी उसकी दोस्त वंशिका गर्ग गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here