हल्दूचौड़ : स्वास्थ्य शिविर में दर्जनों ने कराई जांच

0
119

रिम्पी बिष्ट
हल्दूचौड़ (महानाद) : डूंगरपूर्ण स्थित पंचायत घर में राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और साथ में दवाई भी प्राप्त की।

स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ क्षेत्र विधायक नवीन चंद्र दुमका व ग्राम प्रधान मीना भट्ट ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान शिविर में दन्त रोग विशेषज्ञ, बाल रोग, मेडिसिन, गाइनोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान मुख्य रूप से डॉ. संजय चौहान, डॉ. नजमुल आकिब खान, डॉ. शोभना मित्तल, डॉ. राकेश, डॉ. रूपाली, डॉ. किरन कुँवर, डॉ. साकेत, डॉ. सोनू, डॉ. अनन्त सेमवाल, डॉ. भाष्कर भट्ट, डॉ. रवि लसपाल, डॉ. कविता कनेरी, डॉ. प्रतीक्षा कनोजिया, एपी सिंह, भावना जोशी के अलावा दर्जनों लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here